Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Monday, 02 December 2024

World

इस देश में मिला कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक वायरस, मृत्यु दर है 88 फीसदी

14 February 2023 11:40 PM Mega Daily News
वायरस,मारबर्ग,virus,marburg,संक्रमण,लोगों,इंसानों,खतरनाक,लक्षण,संक्रमित,मिलने,इक्वेटोरियल,equatorial,guinea,ज्यादा,,dangerous,corona,found,country,death,rate,88,percent

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ, तब तक अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी (Equatorial Guinea) में एक नए वायरस ने दस्तक दे दी है. मारबर्ग वायरस (Marburg Virus) के संक्रमण से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और यह कोविड-19 (Covid-19) से भी ज्यादा खतरनाक है.

इबोला वायरस की तरह हैं मारबर्ग वायरस के लक्षण

इक्वेटोरियल गिनी (Equatorial Guinea) में मिले मारबर्ग वायरस (Marburg Virus) के लक्षण इबोला वायरस (Ebola Virus) की तरह हैं और बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. मारबर्ग वायरस के आम लक्षणों में मरीज को बुखार और छाती में दर्द की समस्या रहती है. यह इतना खतरनाक है कि समय पर इलाज नहीं मिलने पर मरीज की मौत भी हो सकती है.

WHO ने जारी की चेतावनी

मारबर्ग वायरस (Marburg Virus) मिलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी जारी की है और लोगों को सावधान रहने का निर्देश दिया है. डब्ल्यूएचओ के बयान के अनुसार, संक्रमित लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, आइसोलेट करने और बीमारी के लक्षण दिखाने वाले लोगों के इलाज और देखभाल करने के लिए प्रभावित जिलों में एडवांस टीमों को तैनात किया गया है.

88 फीसदी तक हो जा सकती है मृत्यु दर

मारबर्ग वायरस (Marburg Virus) काफी ज्यादा खतरनाक है और इसके संक्रमण के बाद मृत्यु दर 88 फीसदी तक जा सकती है. डब्लूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मातशिदिसो मोइती ने बताया कि मारबर्ग वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए डब्ल्यूएचओ ने स्वास्थ्य आपातकाल विशेषज्ञ, संक्रमण को फैलने से रोकने वाली टीमें, लैब और कम्यूनिकेशन सपोर्ट सिस्टम को तैनात कर दिया है.

चमगादड़ों से इंसानों में फैला मारबर्ग वायरस

मारबर्ग वायरस (Marburg Virus) चमगादड़ों से इंसानों में फैला है. इसके बाद संक्रमित मरीज, सतहों और सामग्रियों के शारीरिक तरल पदार्थों के सीधे संपर्क के माध्यम से इंसानों से इंसानों में फैल रहा है. अब तक इस वायरस के इलाज के लिए कोई टीका या उपचार नहीं मिला है, हालांकि, समय पर इलाज मिलने से मरीज की जान बचाई जा सकती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News