Cooking Oil Price Reduce: मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे जोरदार गिरावटहुई है। होली की ग्राहकी खत्म होने के साथ ही बाजार में खाद्य तेलों की ताजा खरीदारी बेहद कमजोर है, जिसके चलते बुधवार को मूंगफली और सोया तेल की कीमतों मे जोरदार गिरावट देखने को मिली है। मूंगफली तेल इंदौर 40 रुपये घटकर 1440-1460 सोया तेल इंदौर 20-25 रुपये घटकर 940 पाम तेल इंदौर 15 रुपये घटकर 985 रुपये प्रति दस किलो रह गया।
कमजोर डिमांड के चलते घरेलू बाजार में विदेशी बाजार की तेजी का कोई प्रभाव नहीं देखा गया। मार्च अंत के कारण आगे भी खरीदारी का अभाव रहेगा, जिसके चलते सोया तेल में अभी कमजोरी बनी रह सकती है। अप्रैल के दूसरे-तीसरे सप्ताह से एक रिकवरी की उम्मीद है इसलिए अभी ट्रेडर्स जरूरत अनुसार ही खरीदारी करें और स्टाक करने से बचें है।
दूसरी और मुनफावसूली के चलते केएलसी में भी कमजोर दिख गई है। पिछले दिनों उत्पादन में उम्मीद से कम बढ़ोतरी और मजबूत निर्यात के चलते कल केएलसी में मजबूती दर्ज की गई थी। इंडोनेशिया के डीएमओ पालिसी में बदलाव की खबरों से भी केएलसी को सपोर्ट मिला था।
केएलसी में मंगलवार की बढ़त के बावजूद घरेलू बाजार में डिमांड कमजोर ही देखी गई। कांडला पाम तेल 1 रुपये किलो गिरकर 940 पर पहुंचा। डिमांड को देखते हुए पाम तेल की कीमतों में अब भी 3-4 रुपये किलो की गिरावट की संभावना है। देशभर में सोयाबीन की आवक 2 लाख 5 हजार बोरी की रही जिसमें से मध्य प्रदेश में आवक 80 हजार बोरी की दर्ज की गई। मंडी में सोयाबीन 4500 सरसों निमाड़ी बारीक 5900-6000 एवरेज सरसों बारीक 5600-5900 रायडा 4500-4700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
लूज तेल- (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1440-1460, मुंबई मूंगफली तेल 1450 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 940 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 900 इंदौर पाम 985 मुंबई सोया रिफाइंड 955-960, सोया डीगम 870, मुंबई पाम तेल 945-950, राजकोट तेलिया 2350, गुजरात लूज 1430-1450, कपास्या तेल इंदौर 890-895 रुपये।