Youtube Big Actions : Google के स्वामित्व वाले यूट्यूब को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर ऐसे लोगों को झटका दे सकती है जो यूट्यूबर बनने की सोच रहे हैं। क्योंकि अब यूट्यूब अपनी पॉलिसी को काफी गंभीरता से ले रहा है। यूट्यूब ने 2.25 मिलियन वीडियो प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। हैरान करने वाली बात है कि ये सभी वीडियो भारत से हटाई गई हैं। कंपनी का कहना है कि इन्होंने कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन किया है। यही वजह है कि इन पर सख्त कार्रवाई की गई है। मंगलवार को यूट्यूब की तरफ से इस पर रिपोर्ट जारी की गई है।
अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच हटाए जाने वाले ये सबसे ज्यादा वीडियो हैं। 30 देशों में यूट्यूब के द्वारा ऐसा ही किया गया है, लेकिन भारत में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। सिंगापुर (1,243,871) और अमेरिका (788,354) क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं। इराक का नाम इस लिस्ट में सबसे आखिरी में आता है जो 41,176 वीडियो का है।
ग्लोबली, 9 मिलियन वीडियो को यूट्यूब से रिमूव किया गया है। ऐसे में इस यूट्यूब की बड़ी कार्रवाई कही जा सकती है। इसमें करीब 53.46 प्रतिशत वीडियो तो तभी हटा दी गई ती जब इन्हें सिंगल व्यू भी नहीं मिला था। वहीं, 27.07 प्रतिशत वीडियो को 1 से 10 व्यू के बीच में ही हटा दिया गया था। यूट्यूब ने बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है।
Youtube Community गाइडलाइन को लेकर काफी गंभीर है। अपलोडर्स को इससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यहां तक कि कोई भी चीज अपलोड करने से पहले आपको क्रॉस चेक कर लेना चाहिए। इसमें डुप्लिकेट कंटेंट भी एक हिस्सा था। यूट्यूब ने Q4 2023 में करीब 20 मिलियन चैनल को रिमूव किया था। स्पैम पॉलिसी को भी इसमें गंभीरता से लिया जा रहा है। कमेंट पर भी यूट्यूब कार्रवाई कर रहा है, विवादित कमेंट्स को खुद ही डिलीट किया जा रहा है।