Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Saturday, 09 November 2024

World

RRR को ऑस्कर मिलने पर आंध्र सीएम ने कहा-तेलगू का झंडा ऊंचा है, भड़के अदनान सामी बोले- आपको शर्म आनी चाहिए

14 March 2023 08:04 PM Pushplata
आंध्र,प्रदेश,फिल्म,ट्वीट,सिंगर,वाईएस,जगनमोहन,रेड्डी,अदनान,राजामौली,अवॉर्ड,उन्होंने,प्रतिक्रिया,रीजनल,दिमाग,receiving,oscar,rrr,andhra,cm,said,telugu,flag,high,adnan,sami,got,angry,ashamed

साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म‘आरआरआर’दुनियाभर में सफलता का परचम लहरा दिया है। 95वें ऑस्कर्स अवॉर्ड 2023 में इस फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।

इससे पूरे देश में खुशी का माहौल है। हर तरफ से फिल्म की पूरी टीम को बधाइयां मिल रही हैं। फिल्म की टीम ने भी बेहद खास अंदाज में अपनी जीत का जश्न मनाया है। इसी बीच आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने भी फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली समेत पूरी टीम को एक ट्वीट करते हुए बधाई दी है।

उन्होंने लिखा कि तेलगू का झंडा ऊंचा उठ रहा है। अब इस पर जाने माने सिंगर अदनान सामी भड़क गए हैं। उन्होंने सीएम के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते आंध्र प्रदेश के सीएम को रीजनल दिमाग वाला मेंढक बता दिया है।

आंध्र प्रदेश के सीएम ने ट्वीट कर क्या लिखा

दरअसल आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने एसएस राजमौली, राम चरण, जूनियर एनटीआर, एमएम कीरवानी, चंद्रबोस, गाने के सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज समेत पूरी टीम को मुबारकबाद देते हुए लिखा कि ‘तेलुगु झंडा ऊंचा उड़ रहा है। मैं एक तेलुगु गीत पर गर्व से भर गया हूं, जो इतनी खूबसूरती से हमारी लोक विरासत का जश्न मनाता है, जिसे आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उचित पहचान दी जा रही है। मुझे, करोड़ों तेलुगू लोगों और भारत को गर्व कराने के लिए शुक्रिया।’

अदनान सामी ने दी प्रतिक्रिया

आंध्र प्रदेश सीएम के ट्वीट पर आदनान सामी ने अपनी प्रतिक्रया देते हुए लिखा कि ‘एक तालाब में रीजनल दिमाग वाला मेंढक जो समुद्र के बारे में नहीं सोच सकता, क्योंकि यह उसकी छोटी नाक से परे है। क्षेत्रीय बंटवारा पैदा करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए और राष्ट्रीय गौरव का प्रचार करने में असमर्थ होने के लिए भी।’

पहले भी आंध्रप्रदेश सीएम पर भड़क चुके हैं सिंगर

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब सिंगर आंध्र प्रदेश सीएम पर भड़के हो। इससे पहले भी जब जब आरआरआर के गाने नाटु-नाटु को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स मिला था तब भी वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कहा था कि ‘तुलेगू झंडा ऊंचा उड़ा रहा है। जिसपर अदनान ने कहा था कि तेलुगू झंडा? आपका मतलब इंडियन फ्लैग ना? हमलोग सबसे पहले भारतीय हैं, इसलिए पूरे देश से खुद को अलग करना बंद करें।’

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News