साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म‘आरआरआर’दुनियाभर में सफलता का परचम लहरा दिया है। 95वें ऑस्कर्स अवॉर्ड 2023 में इस फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।
इससे पूरे देश में खुशी का माहौल है। हर तरफ से फिल्म की पूरी टीम को बधाइयां मिल रही हैं। फिल्म की टीम ने भी बेहद खास अंदाज में अपनी जीत का जश्न मनाया है। इसी बीच आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने भी फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली समेत पूरी टीम को एक ट्वीट करते हुए बधाई दी है।
उन्होंने लिखा कि तेलगू का झंडा ऊंचा उठ रहा है। अब इस पर जाने माने सिंगर अदनान सामी भड़क गए हैं। उन्होंने सीएम के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते आंध्र प्रदेश के सीएम को रीजनल दिमाग वाला मेंढक बता दिया है।
दरअसल आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने एसएस राजमौली, राम चरण, जूनियर एनटीआर, एमएम कीरवानी, चंद्रबोस, गाने के सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज समेत पूरी टीम को मुबारकबाद देते हुए लिखा कि ‘तेलुगु झंडा ऊंचा उड़ रहा है। मैं एक तेलुगु गीत पर गर्व से भर गया हूं, जो इतनी खूबसूरती से हमारी लोक विरासत का जश्न मनाता है, जिसे आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उचित पहचान दी जा रही है। मुझे, करोड़ों तेलुगू लोगों और भारत को गर्व कराने के लिए शुक्रिया।’
आंध्र प्रदेश सीएम के ट्वीट पर आदनान सामी ने अपनी प्रतिक्रया देते हुए लिखा कि ‘एक तालाब में रीजनल दिमाग वाला मेंढक जो समुद्र के बारे में नहीं सोच सकता, क्योंकि यह उसकी छोटी नाक से परे है। क्षेत्रीय बंटवारा पैदा करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए और राष्ट्रीय गौरव का प्रचार करने में असमर्थ होने के लिए भी।’
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब सिंगर आंध्र प्रदेश सीएम पर भड़के हो। इससे पहले भी जब जब आरआरआर के गाने नाटु-नाटु को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स मिला था तब भी वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कहा था कि ‘तुलेगू झंडा ऊंचा उड़ा रहा है। जिसपर अदनान ने कहा था कि तेलुगू झंडा? आपका मतलब इंडियन फ्लैग ना? हमलोग सबसे पहले भारतीय हैं, इसलिए पूरे देश से खुद को अलग करना बंद करें।’