Mega Daily News
Breaking News

World / पाकिस्तान में आर्थिक संकट, दूसरे देशों को बेचेगा अपनी सरकारी कंपनियां

पाकिस्तान में आर्थिक संकट, दूसरे देशों को बेचेगा अपनी सरकारी कंपनियां
Mega Daily News July 29, 2022 11:48 AM IST

पाकिस्तान में आर्थिक संकट कोई नया नहीं है और पूर्व की इमरान खान सरकार से लेकर मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को देश को पटरी पर लाने के लिए कई तरह की मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है. पाकिस्तान नकदी की कमी से जूझ रहा है और वहां पर महंगाई आसमान छू रही है. अब इससे निजात पाने के लिए पड़ोसी मुल्क ने अपनी सरकारी कंपनियों को बेचने का प्लान बनाया है. पाकिस्तान सरकार मित्र देशों की सरकारों के साथ सरकारी स्वामित्व वाली संस्थाओं (State owned enterprises) के शेयरों की बिक्री को तैयार हो गया है. इसके लिए बाकयदा देश के कानूनों में संशोधन होगा ताकि आईएमएफ के 4 बिलियन अमेरीकी डॉलर के कर्ज को चुकाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकें. 

वित्त मंत्री ने किया ऐलान

देश के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने बुधवार को राज्य के स्वामित्व वाली संस्थाओं (एसओई) कॉरपोरेट गवर्नेंस पर एक सेमिनार को संबोधित करते हुए इस बात का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि इंपोर्ट पर प्रतिबंध कुछ हफ्तों में हटा लिया जाएंगे और इसके जरिए इस वित्त वर्ष में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कर्ज के अंतर को पाटा जा सकेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनियों के शेयरों की बिक्री इस शर्त पर की जाएगी कि बाद में पाकिस्तान इन्हें वापस खरीद सके. डॉन अखबार के मुताबिक मंत्री ने यह भी बताया कि आईएमएफ की ओर से अगस्त में फंड की पहले किस्त आसानी से मिल जाएगी.

पाकिस्तान की कैबिनेट ने अंतर-सरकारी वाणिज्यिक लेनदेन अधिनियम 2022 (Inter-Government Commercial Transaction Act 2022) को मंजूरी दी है ताकि कंपनियों की बिक्री का रास्ता साफ हो सके. मंत्री ने इस कानून का नाम लिए बगैर कहा कि यह जरूरी कदम था क्योंकि मौजूदा निजीकरण कानून सरकार-से-सरकार (G2G) के आधार पर इस तरह के वाणिज्यिक लेनदेन की इजाजत नहीं देता है. कैबिनेट बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कैबिनेट ने कानून और न्याय मंत्रालय की ओर से पेश वाणिज्यिक लेनदेन अधिनियम 2022 को मंजूरी दे दी और इसे संसद की संबंधित स्थायी समिति को भेज दिया गया है.

कैबिनेट ने नए कानून पर लगाई मुहर

कैबिनेट को बताया गया कि यह कानून विदेशी निवेशकों में भरोसा दिलाएगा और विकास समझौतों में G2G आधार पर विदेशी निवेश बढ़ाने का काम भी करेगा. मंत्री ने अपने संबोधन में आईएमएफ के साथ पूर्व में किए गए कामों के बारे में भी बात की और कहा कि सरकार कुछ हफ्तों में आयात पर प्रतिबंध हटा देगी क्योंकि इससे लोगों के लिए मुश्किलें पैदा हुई हैं.  इस्माइल ने कहा कि हम सिर्फ इन कंपनियों के शेयर बेच रहे हैं और यह उनका बहुत छोटा हिस्सा होगा. ज्यादातर शेयर हमारे पास ही रहने वाले हैं और शेयर की बिक्री में वापस खरीददारी के विकल्प के साथ की जाएगी.

RELATED NEWS