इस्लामाबाद: शनिवार देर रात पाकिस्तानी संसद में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान (Imran Khan) को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया. इसके बाद वहां नई सरकार और मंत्री बनने की हलचल तेज हो गई है. इस बीच खबर है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto Zardari) को नई सरकार में अगला विदेश मंत्री नियुक्त किया जा सकता है.
खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के पद अहम हैं, जबकि यह सवाल भी महत्वपूर्ण है कि नई सरकार में विदेश मंत्री कौन होगा. क्योंकि संयुक्त विपक्ष लगातार इमरान खान सरकार को गलत विदेश नीतियों के लिए निशाना बनाता रहा था.
खबर में कहा गया है कि अफवाहों के मुताबिक पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी अगले विदेश मंत्री नियुक्त किए जा सकते हैं. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़े 33 साल के बिलावल ने ‘द इंडिपेंडेंट उर्दू’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि पार्टी नए विदेश मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति पर फैसला करेगी.
बिलावल भुट्टो पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं. वो पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के नवासे हैं. खान के नेतृत्व की आलोचना करते हुए बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार ने विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) को विवादास्पद बना दिया है.
शनिवार को नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान, बिलावल ने खान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पर निशाना साधते हुए सवाल किया था कि वो राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में क्यों मौजूद नहीं थे, जिसमें पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी नीत सरकार को गिराने की तथाकथित विदेशी साजिश पर चर्चा की गई.