Mega Daily News
Breaking News

World / Pakistan PM : मोहम्मद यूसुफ एक दिन के लिए बनने जा रहे हैं पाकिस्तान के PM-शोएब अख्तर, पूर्व बल्लेबाज ने कहा- गरीबों में बांट दूंगा 600 अरब

Pakistan PM : मोहम्मद यूसुफ एक दिन के लिए बनने जा रहे हैं पाकिस्तान के PM-शोएब अख्तर, पूर्व बल्लेबाज ने कहा- गरीबों में बांट दूंगा 600 अरब
Mega Daily News March 07, 2023 11:53 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपना एक शो लेकर आ रहे हैं। यह शो ऊर्दूफ्लिक्स पर प्रसारित होगा। शो के एक एपिसोड में सकलैन मुश्ताक और मोहम्मद यूसुफ मेहमान थे। इस दौरा शोएब अख्तर ने उनसे कई तरह के सवाल किए। शोएब ने मोहम्मद यूसुफ से एक सवाल पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने को लेकर पूछा।

शोएब अख्तर ने मोहम्मद यूसुफ से पूछा, मोहम्मद यूसुफ एक दिन के लिए पाकिस्तान का प्राइम मिनिस्टर बनने जा रहे हैं। वह एक दिन के प्राइम मिनिस्टर बनेंगे। एक दिन में वह पाकिस्तान के लिए क्या काम करेंगे? यह सुनकर मोहम्मद यूसुफ हंसने लगे। उन्होंने कहा, पहले तो मैं होश में आने की कोशिश करूंगा।

अख्तर ने उलटा सवाल दागा, ऐसा क्या काम करेंगे कि आप बेहोश हो जाएंगे। मोहम्मद यूसुफ ने आश्चर्य जताते हुए कहा, प्राइम मिनिस्टर…। इस पर शोएब अख्तर ने कहा, आप बन सकते हैं प्राइम मिनिस्टर। बताइए रमीज राजा पर बैन लगाने के अलावा पहला काम आप कौन सा करेंगे? पाकिस्तान के लिए क्या करेंगे?

इस पर मोहम्मद यूसुफ ने कहा, एक दिन में क्या हो सकता है यार? इस पर शोएब अख्तर ने कहा, बहुत कुछ हो सकता है। आपको पता है, पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर के पास ₹600 अरब रुपए का मॉनिटरी फंड होता है। कुछ भी कर सकते हैं उससे, कुछ भी कर सकते हैं।

मोहम्मद यूसुफ ने कहा, इंशाल्लाह देखो, जब बंदा जब कभी सीट पर बैठता है, तब उसे पता चलता है। ने फिर सवाल दागा, लेकिन कबूलियत का वक्त भी होता है। मैंने आपसे कहा है कि आपको पाकिस्तान का प्राइम मिनिस्टर बनना है, नाइजीरिया का नहीं। आप मानें कि 1 दिन के लिए पाकिस्तान का प्राइम मिनिस्टर बन सकते हैं।

इस पर मोहम्मद यूसुफ ने कहा, अच्छा देखें मद्रासी फिल्मों के हीरो। पहले मेरी बात सुनो, पहले तो मैं बन नहीं सकता। अगर बन जाता हूं तो यह जो आप 600 अरब रुपए की बात कर रहे हैं उन्हें मैं गरीबों में बांट दूंगा।

इतना सुनते ही ने कहा, यह है यूसुफ का दिल। यह बात सच है कि अगर पाकिस्तान टीम में मुश्किल हो और फाइनेंशियल मुश्किल हो, ये मैंने दो दफा आजमाया है, वैसे तो यह बहुत कंजूस आदमी है, लेकिन अल्लाह के मामलात में देने और सदका करने के मामले में यह बंदा सेकंड भर नहीं लगाता है। ये यूसुफ की क्वालिटी है। ताली बजाई इनके लिए।

RELATED NEWS