Mega Daily News
Breaking News

World / पाकिस्तान हुआ कंगाल, पैसे बचाने के लिए कर रहा अजीबोगरीब उपाय

पाकिस्तान हुआ कंगाल, पैसे बचाने के लिए कर रहा अजीबोगरीब उपाय
Mega Daily News January 04, 2023 09:22 AM IST

आतंकवाद को अपनी अघोषित विदेश बना चुके पाकिस्तान की आर्थिक हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है. पाकिस्तान के पास आयात करने के लिए विदेशी मुद्रा का भंडार बेहद कम बचा है. ऐसे में पैसे बचाने के लिए वह अजीबोगरीब उपाय करने में जुट गया है, जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. शहबाज शरीर सरकार के ऐसे ही एक आदेश ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. 

मार्केट और मैरिज हॉल जल्द बंद करने का आदेश

बिजली की बचत करने के लिए सरकार ने मंगलवार को देशभर में मार्केट और मैरिज हॉलों को जल्दी बंद करने का आदेश दिया. इस आदेश के पीछे तर्क दिया गया कि ऐसा करने से बिजली की डिमांड कम होगी, जिससे बिजली बचत करने में लोगों को मदद मिलेगी. चूंकि पावर प्लांट चलाने के लिए सरकार को काफी मात्रा में तेल-कोयला बाहर के देशों से खरीदना पड़ता है. इसलिए सरकार को इस उपाय से काफी विदेशी मुद्रा बचने की उम्मीद है. 

60 अरब रुपये की बचत का दावा

मंगलवार को हुई शहबाज शरीफ सरकार की कैबिनेट मीटिंग के बाद रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बैठक के नतीजों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश में अब सारे बाजार रात साढ़े आठ बजे बंद कर दिए जाएंगे, जबकि मैरिज हॉलों को रात 10 बजे तक बंद करना होगा. ऐसा न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने दावा किया कि इन उपायों के जरिए देश को 60 अरब रुपये की बचत होगी. 

पीले बल्बों का उत्पादन भी होगा बंद

उन्होंने बताया कि पैसे बचाने के लिए सरकार ने और भी बड़े फैसले लिए हैं. अब 1 फरवरी से देश में 100 वाट के पीले बल्बों का उत्पादन बंद कर दिया जाएगा. जबकि हल्की क्वालिटी वाले पंखों का निर्माण 1 जुलाई से रोक दिया जाएगा. ऐसा करने से सरकार को 22 अरब रुपये की बचत होगी. जिससे जनता के कल्याणकारी कार्यक्रमों पर खर्च किया जाएगा. 

उन्होंने बताया कि सरकार एक साल के भीतर कोनिकल गीजर का इस्तेमाल भी अनिवार्य कर देगी, जिससे पाकिस्तान में गैस का इस्तेमाल कम होगा. कम गैस के इस्तेमाल से 92 अरब रुपये की बचत होगी. वहीं स्ट्रीट और स्ट्रीट लाइट के वैकल्पिक उपयोग से अन्य 4 अरब रुपये की बचत होगी.

RELATED NEWS