Mega Daily News
Breaking News

World / पाकिस्तान के इस्लामाबाद में लॉकडाउन, इमरान पर हमले के बाद उठाया ये कदम

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में लॉकडाउन, इमरान पर हमले के बाद उठाया ये कदम
Mega Daily News November 04, 2022 11:35 AM IST

पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) को पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई (PTI) अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) पर गुजरांवाला में गुरुवार को हुए जानलेवा हमले के बाद सील कर दिया गया है. शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सरकार ने आदेश दिया है कि अगले आदेश तक इस्लामाबाद में लॉकडाउन (Lockdown In Islamabad) रहेगा. हालांकि, इस्लामाबाद में लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं पर रोक नहीं रहेगी. पानी की सप्लाई, राशन की सप्लाई और मेडिकल सेवाएं आदि जारी रहेंगी.

पैर में गोली लगने से घायल हुए इमरान

बता दें कि गुरुवार शाम को पाकिस्तान के गुजरांवाला में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हमलावरों ने फायरिंग की थी. इस दौरान इमरान खान के पैर में गोली लग गई थी. उनका इलाज अस्पताल में जारी है. घटना के बाद इमरान खान के समर्थकों में काफी रोष हैं. इमरान खान की पार्टी की तरफ से कहा गया है कि इमरान खान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राना सनाउल्लाह और एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी का हाथ हमले के पीछे होने का शक जताया है.

RELATED NEWS