Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

Investment

खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है, अपनाये ये टिप्स जो आपके आएगी बहुत काम

21 March 2023 09:06 AM Mega Daily News
बिजनेस,जरूरी,प्रोडक्ट,कॉलेज,जरूरत,बनाने,कोशिश,ब्रांड,प्रदान,मीडिया,नौकरी,लोगों,कंपनी,रिसर्च,बाजार,,want,start,business,follow,tips,useful

कॉलेज खत्म होने के बाद ज्यादातर युवा नौकरी की तलाश या फिर अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग करने लगते हैं. खुद का बिजनेस शुरू करना आसान नहीं होता. इसके लिए युवाओं को कई चीजों की जरूरत पड़ती है. खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए क्रिएटिविटी, अपने ऊपर पूरा विश्वास और एक अच्छा विज़न होना बेहद जरूरी है. आइये आपको बताते हैं अपना बिजनेस शुरू करने और इस सफल बनाने के 7 बेहद जरूरी टिप्स के बारे में.

कोरोना काल में कई लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. इतना ही नहीं कोविड के बाद बहुत कुछ बदल गया है. नौकरी पेशा लोगों के लिए भी यह काफी हद तक बदला हुआ समय है. कई नए बिजनेस के उभरने के साथ, दुनिया भर के ग्रेजुएट अपने खुद के व्यवसाय को आगे बढ़ाने में लग गए हैं और कुछ सफलता भी हासिल कर चुके हैं.

पहली और सबसे जरूरी बात यह है कि बिजनेस अगली पहली कोशिश में फेल हो गया है तो इसे आपको सकारात्म ढंग से अपनाना पड़ेगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपका बिजनेस पहली कोशिश में भले ही फेल हो जाता है तो आपको यूनिवर्सिटी के बाद कंपनी बनाने का अनुभव मिलेगा.

कॉलेज पास करते ही बिजनेस शुरू करने का बहुत बड़ा फायदा यह होता है कि आप इस समय में सबसे ज्यादा रचनात्मक, ऊर्जावान और कल्पनाशील होते हैं. आपके पास व्यवसाय शुरू करने के लिए पूरी रात, अतिरिक्त घंटे और गहन प्रयास करने की सहनशक्ति होती है.

मार्केट रिसर्च है जरूरी

क्या काम करता है और क्या नहीं यह निर्धारित करने के लिए आपको बाजार को समझने की जरूरत होती है. इसके लिए आप लोगों की पसंद और नापसंद के बारे में ऑनलाइन सर्वे कर सकते हैं. अपने ब्रांड को लोकप्रिय बनाने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट की डिमांड की सटीक जगह को पहचानना जरूरी है. बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी, कस्टमर की डिमांड और उनकी अपेक्षाओं को ध्यान में रखा बेहद जरूरी है. इसके साथ ही मार्केट में आपका कौन कंपटीटर है इस पर भी आपको रिसर्च करना होगा. जब आप अपना प्रोडक्ट लांच करेंगे या बिजनेस शुरू करेंगे तो ये चीजें आपको लाभ पहुंचाएंगी.

वित्तीय जोखिमों को जानें

यह जानना बहुत जरूरी है कि अपना खुद का बिजनेस शुरू करने से जुड़े कई वित्तीय जोखिम यानी फाइनेंशियल रिस्क भी होते हैं. बिजनेस शुरू करने के लिए बड़े फंड की जरूरत होती है.

अपने लक्षित बाजार को जानें 

यह तय करना भी जरूरी है कि आप किस तरह के कस्टमर को टारगेट कर रहे हैं. ग्राहक आपके प्रोडक्ट या सर्विस के लिए कितना भुगतान करने को तैयार हैं. मांग और प्रतियोगियों को जानने के लिए पूरी तरह से बाजार का रिसर्च करना महत्वपूर्ण है.

सलाहकार खोजें और कनेक्शन बनाएं

एक छात्र को कॉलेज एक बड़ा नेटवर्क प्रदान करता है. एक बार आपकी कंपनी स्थापित हो जाने के बाद, इसे बढ़ाने के लिए जुझारू और मेहनती युवाओं की एक टीम बनाएं. स्टार्टअप सलाह और संपर्क के लिए अन्य उद्यमियों और स्थानीय व्यवसायों से संपर्क करें. अपने नेटवर्क का विस्तार करने और संभावित निवेशकों, नेताओं और सह-संस्थापकों से मिलने के लिए स्थानीय मीटअप समूहों और स्टार्टअप इवेंट्स में शामिल हों.

अपने आइडिया का टेस्ट करें

सोशल मीडिया के इस्तेमाल से अपने लक्षित ग्राहकों और अपने प्रोडक्ट को परखने की कोशिश करें. इसके लिए एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का चयन करें. जो आपकी कंपनी के टारगेट के साथ पूरी तरह से मैच करती हो. इससे आप अपने सेलेक्टेड ग्राहकों में मजबूती से पकड़ बना सकेंगे.

अपना खुद का ब्रांड बनाएं

आपको एक ऐसा ब्रांड तैयार करना चाहिए जो आपको अधिक विश्वसनीयता प्रदान करे. आपकी अपनी एक वेबसाइट होनी चाहिए जो आपके ब्रांड में पूरी जानकारी प्रदान करे. आपकी ब्रांडिंग रणनीति व्यापक होनी चाहिए और इसमें इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल होने चाहिए. सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स आसान बनाने की कोशिश रहनी चाहिए.

फंडिंग का ऑप्शन खोजें

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए एक बड़े फंड की जरूरत होती है. अपने स्टार्टअप के लिए आपको फंडिंग के स्रोतों की तलाश करनी चाहिए. ये आपका कॉलेज भी हो सकता है. वित्त और छात्रवृत्ति कार्यालय आपको ऋण, संघीय अनुदान, छात्रवृत्ति और फेलोशिप के लिए आवेदन करने में मदद कर सकते हैं जो छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News