एलआईसी ने डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दिया है। अब निवेशकों को जल्द ही डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। बीमा कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि डिविडेंड रिकॉर्ड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त तय की गई है और वहीं कंपनी की पहली एनुअल जनरल मीटिंग 27 सितंबर को किया जाएगा।
वहीं मंगलवार को LIC के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। अब इसके शेयर 700 रुपए के पार जा चुके हैं। 3:29 pm पर इसके शेयरों ने 1.28% की उछाल लगाई थी, जिसके बाद यह 701.25 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। वहीं सुबह के समय इसके शेयर 708 रुपए के स्तर पर पहुंचे थे।
इसके अलावा राज्य के स्वामित्व वाली एलआईसी अपने संयुक्त उद्यम एलआईसी (नेपाल) लिमिटेड के प्रस्तावित राइट्स इश्यू में 80.67 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस प्रस्ताव को सोमवार को बीमाकर्ता की बोर्ड बैठक के दौरान मंजूरी दी गई थी। वहीं एक अन्य फाइलिंग में एलआईसी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंकज जैन की जगह तत्काल प्रभाव से वित्तीय सेवा विभाग के अतिरिक्त सचिव सुचिंद्र मिश्रा को अपने बोर्ड में सरकारी निदेशक के रूप में नामित किया है।
शेयर लिस्टिंग के बाद अपनी पहली कमाई जारी करते हुए, एलआईसी ने समेकित शुद्ध लाभ में 17% की गिरावट के साथ चौथे क्वार्टर के लिए 2,409 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,917 करोड़ रुपए थी। बीमाकर्ता की कुल आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,90,098 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,12,230 करोड़ रुपए हो गई है।
17 मई, 2022 को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने के बाद से एलआईसी के शेयर की कीमत में तेजी से गिरावट आई है। एलआईसी के शेयर निवेशकों को 949 रुपए पर आवंटित किए गए। शेयर अपने आईपीओ इश्यू मूल्य 949 रुपए से लगभग 34% नीचे है ।
बता दें कि भारत का अब तक का सबसे बड़ा LIC IPO लगभग 3 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। सरकार ने प्रारंभिक शेयर बिक्री के माध्यम से एलआईसी में 22.13 करोड़ से अधिक शेयर या 3.5% हिस्सेदारी बेची।