Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Saturday, 19 April 2025

Investment

इन स्टार्टअप कंपनियों में पेटीएम ने निवेश करके कर दी बड़ी गलती, डूबेगा सारा पैसा

11 September 2022 11:32 AM Mega Daily News
एडटेक,कंपनी,छंटनी,कंपनियों,कर्मचारियों,बायजूस,पिछले,स्टार्टअप,एडुटेक,स्‍टार्टअप,हजारों,अलावा,विदेशी,बैंको,द्वारा,,paytm,made,big,mistake,investing,startup,companies,money,lost

कोविड लॉकडाउन (Covid Lockdown) खुलने के बाद से एडुटेक स्‍टार्टअप (Edu Tech Startup) के हालात खस्‍ता है. कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है. अनअकेडमी ( Unacademy), बायजूस (Byju's) और भी कई एडुटेक स्‍टार्टअप ने पिछले एक साल में हजारों की संख्‍या में अपने एम्पलाई को नौकरी से निकाल दिया है. इसके पीछे कंपनियों का कहना है कि ग्‍लोबल मार्केट में ग्रोथ कम है. इसकी वजह से लोगों की परचेजिंग पॉवर कम हो रही है. हालांकि, इसके अलावा मुख्‍य वजह ये है कि इन कंपनियों को कई विदेशी बैंको के द्वारा फंडिंग की जा रही थी, अब इन विदेशी बैंको ने अपना निवेश खींच लिया है. इस खबर में बताया गया है कि एडटेक स्टार्टअप लीडो लर्निंग ने दिवालिया मामले पर क्‍या कहा?     

नामी निवेशकों का पैसा लगा

लीडो लर्निंग एडटेक फर्म ने कुछ महीनों पहले ही अचानक 1,200 कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए कहा था और अब खबर आ रही है कि कंपनी दिवाला प्रक्रिया में जाने वाली है. आपको बता दें कि इस स्टार्टअप में अपग्रेड (Upgrad) के फाउंडर रोनी स्क्रूवाला, पेटीएम (Paytm) के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) और शादी.कॉम (Shadi.com) के अनुपम मित्तल जैसे दिग्गज बड़े-बड़े निवेशकों ने पैसा लगा रखा था. 

कोरोनाकाल के बाद हुई आफत

कंपनी ने दिवाला प्रक्रिया फाइल करते समय कहा है कि इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 की धारा 10 के मुताबिक, कंपनी अपने लोन का भुगतान करने में असमर्थ है, इस लिए कंपनी डिफॉल्ट कर रही है. यह फैसला शेयरधारकों की सहमति द्वारा लिया गया है. आपको बता दें कि कई स्टार्टअप ने 2022 की शुरुआत के बाद से हजारों कर्मचारियों की छंटनी की है. पिछले दो सालों में कोरोनाकाल के बाद कम भर्ती की गई है. क्योंकि स्टार्टअप कंपनी को फंडिंग नहीं मिलना और कर्ज बढ़ने के चलते बोझ बढ़ता चला जा रहा है. 

एडटेक सेक्टर में छंटनी 

एडटेक सेक्टर में सबसे ज्यादा छंटनी की जा रही है. दुनिया की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी बायजूस ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी की है. बायजूस ने पिछले साल 15 करोड़ डॉलर में टॉपर Toppr को खरीदा था. इसके अलावा बायजूस ने अगस्त 2020 में वाइटहैट जूनियर को भी 30 करोड़ डॉलर में खरीदा था. पिछले कुछ महीनों में Unacademy, Lido Learning, Vedantu सहित कई एडटेक कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी की है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News