अगर आप घर खरीदने के लिए होम लोन लेने जा रहे हैं तो आपको लंबी कागजी कार्रवाही से गुजरना पड़ सकता है। जी हां, आज के डिजिटल युग में भी होम लोन के लिए काफी कागजी कार्रवाई की आवश्यकता होती है। आपको होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए सभी जरूरी कागजों को लोन देने वाले बैंक या फिर एनबीएफसी के पास करना होता है। देखा गया है कि होम लोन मंजूरी के लिए कई लोगों को हफ्तों, यहां तक कि महीनों का भी इंतजार करना पड़ता है।
अगर आप महीनों तक अपने सपनों के घर को नहीं खरीदने का इंतजार करना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आपका लोन जल्द से जल्द अप्रूवल हो। ऐसे कई रास्ते हैं जो आपके होम लोन के अप्रूव करने की अवधि को छोटा कर सकते हैं। आजा मैं ऐसे ही उन चार तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आपका लोन जल्द अप्रूव हो सकता है।
आप का क्रेडिट स्कोर आपको जल्द लोन दिलाने में बड़ी भूमिका निभाता है। क्रेडिट स्कोर को आप समय पर लोन भुगतान करके अच्छा कर सकते हैं। इसके साथ ही आगे आप पर कोई लोन बकाया है तो लोन के लिए आवेदन करने से पहले पुरानी लोन को जरूर चुका दें। इससे आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा और साथ ही लोन देने वाले बैंक के सामने आप की छवि एक समय से ऋण भुगतान करने वाले ग्राहक की बन जाएगी
सभी लोन देने वाली कंपनियों की नीतियां सामान नहीं होती हैं। कुछ कंपनियां जल्द लोन को अप्रूव कर देती हैं जबकि कुछ समय लगाती हैं। जल्द होम लोन पाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप सही देनदार का चयन करें, ऐसा बैंक या एनबीएफसी ढूंढें जो लोन देने में कम से कम समय लेती हो।
अगर आप चाहते हैं कि आपका लोन जल्द एप्रूव्ड हो जाए, तो इसके लिए सबसे पहले आपको अधिक से अधिक डाउन पेमेंट चुकाना है। आमतौर पर लोन देने वाला बैंक या एनबीएफसी लेनदार से उम्मीद करते हैं कि उन्होंने खरीदी जाने वाली प्रॉपर्टी का कम से कम 20 फ़ीसदी डाउन पेमेंट किया हो। ऐसा करने से आपका लोन ना सिर्फ जल्दी अप्रूव्ड होगा बल्कि आपको अन्य लोगों की अपेक्षा कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलने की संभावना भी अधिक है।
लोन लेने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना है कि आपके पास लोन लेने की जरूरत की सारी जानकारी उपलब्ध हो। जैसे के आपकी क्रेडिट रिपोर्ट, आय और पिछले कुछ सालों के दौरान लिए गए सभी लोन का ब्यौरा आपके पास होना चाहिए।