Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Saturday, 09 November 2024

Investment

इस तरह निवेश करने पर आपको मिलेंगे 3 साल में 10 लाख रुपये, जाने कैसे

25 September 2022 09:40 PM Mega Daily News
रुपये,निवेश,ब्याज,पोस्ट,डिपोजिट,ज्‍यादा,मिलेगा,ब्‍याज,डिपॉजिट,मिलता,बैंकों,फिक्स,post,office,पोस्‍ट,,invest,like,get,10,lakh,rupees,3,years,know,investing

लोगों को ये समस्‍या होती है कि बैंकों में फिक्स डिपोजिट करवाना अच्छा होता है या फिर डाक घरों में. अगर आप भी ऐसी ही किसी असमंजस से गुजर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आपको कहां निवेश करना चाहिए, जिससे आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा हो. आपको बता दें कि बैंकों में एक निश्चित समय तक जमा होने वाली धनराशि को फिक्स डिपोजिट और पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जमा होने वाली रकम को पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Time Deposits) कहा जाता है. 

पोस्‍ट ऑफिस में 6.7 प्रतिशत ब्याज

डाकघरों (Post Office) के टाइम डिपॉजिट खातों में आप 1 से 5 साल तक के लिए पैसे जमा करवा सकते हैं. वहां पर पैसा जमा करवाने पर 1 से 3 साल की अवधि वाले टाइम डिपॉजिट पर 5.5% की दर से ब्याज मिलता है. जबकि 3 साल के लिए निवेश करने पर 6.7% की दर से ब्याज दिया जाता है. इस तरह से आप पोस्‍ट ऑफिस में खाता खुलवाकर 8 लाख 35 हजार रुपये निवेश करते हैं तो 3 साल बाद आपको 10 लाख 19 हजार रुपये से भी ज्‍यादा का रिटर्न मिलेगा. इसमें आपको 1 लाख 84 हजार 194 रुपये का ब्‍याज मिलेगा. यानी कुल रकम 10 लाख 19 हजार 194 रुपये होगी. 

SBI दे रहा है FD पर 6.10 फीसदी ब्याज

अगर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के FD Rates की बात करें तो आजादी के अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत इन्‍होंने उन्‍सव डिपोजिट स्‍कीम लांच की है, जिसके तहत 15 अगस्‍त 2022 से 28 अक्‍टूबर 2022 तक खाता खुलवाया जा सकता है. इस योजना के तहत बैंक 6.10% की दर से सालाना ब्‍याज दे रही है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 6.60% की दर से ब्‍याज दिया जा रहा है. अगर इस स्‍कीम में आप खाता खुलवाकर 8 लाख 35 हजार रुपये निवेश करते हैं तो 3 साल बाद आपको 10 लाख रुपये से भी ज्‍यादा का रिटर्न मिलेगा. इसमें आपको 1 लाख 66 हजार रुपये की ब्‍याज मिलेगा. यानी कुल रकम 10 लाख 1 हजार 296 रुपये होगी. 

बचत के लिहाज से पोस्ट ऑफिस ज्यादा बेहतर

अब अगर दोनों के बीच तुलना की जाए तो निवेश के लिहाज से पोस्ट ऑफिस बेहतर नजर आता है. SBI में 3 साल के एफडी करवाने पर 6.10  प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है, जबकि पोस्ट ऑफिस में इसी अवधि के लिए टाइम डिपोजिट करने पर 6.7% ब्याज मिलता है. ऐसे में अगर आप बचत के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप आंख बंद करके डाकघर की योजनाओं में अप्लाई कर सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News