शादियों का सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में ही आज सोने का भाव 2700 रूपये सस्ता हो गया है जिसमें तेज बढ़ोत्तरी के बाद कीमतों में कमी देखी गई है। बता दें कि, सोना की कीमत 56,100 रुपये के आसपास आंकी गई है।
आपको बताते चलें कि, आज मंगलवार, 21 फरवरी को गोल्ड MCX (multi commodity exchange) पर गिर गया था. सुबह 09:30 के आसपास MCX Gold 65 रुपये या 0.12% की गिरावट लेकर 56,148 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा था. इसकी पिछली क्लोजिंग 56,213 रुपये पर हुई थी. सिल्वर इस दौरान 229 रुपये या 0.35% की गिरावट के साथ 65,520 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर चल रहा था. पिछली क्लोजिंग 65,749 रुपये पर हुई थी।
आपको बताते चले कि, अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोना-चांदी के भाव की बात की जाए तो, यूएस गोल्ड 0.09% की गिरावट के साथ 1,850.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. सिल्वर फ्यूचर 0.02% की गिरावट के साथ 21.715 डॉलर प्रति औंस पर था.