सावन के महीने में सोमवार का व्रत विशेष माना जाता है। 14 जुलाई को सावन माह की शुरुआत में विशकुंभ और प्रीति योग बन रहा है। ये दोनों योग बहुत ही शुभ होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन योगों में जन्म लेने वाले बच्चे भाग्यशाली साबित होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विष्कुम्भ योग में जन्म लेने वाले लोगों को आम तौर पर आर्थिक विषमताओं का सामना करना पड़ता है और वे आर्थिक रूप से भाग्यशाली हैं। इस योग में जन्में लोग आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं। इस योग में जन्म लेने वाले इस योग में जन्म लेने वाले लोग अक्सर औषधि और चिकित्सा से जुड़े कार्य करते देखे जाते हैं। विष्कुम्भ योग में जन्म लेने वाले लोग आमतौर पर सभी प्रकार के सुखों के प्राप्तकर्ता होते हैं।
वहीं प्रीति योग में जन्म लेने वाले लोग जिज्ञासु स्वभाव के होते हैं। इस योग में जन्म लेने वाले जातकों में धन की महत्वाकांक्षा बहुत तीव्र होती है। दूसरे शब्दों में, उन्हें धन (भौतिक सुख) के लिए अपेक्षाकृत विशेष स्नेह है। इस प्रकार उनमें धन और सम्मान से जुड़े मामलों में अपना स्वार्थ सिद्ध करने का भौतिक गुण भी मौजूद होता है।
आचार्यों के अनुसार सावन के महीने में प्रतिदिन पूजा करनी चाहिए। भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए यह माह उत्तम है। साथ ही शिवलिंग का अभिषेक करना भी लाभकारी होता है। सावन के महीने में प्रात:काल स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद मंदिर में जाकर भगवान शिव के सामने घी का दीपक जलाएं। दूध और गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक। महादेव को बेलपत्र, पंचामृत, फल और फूल चढ़ाएं। अंत में आरती करें।
भोलेनाथ ने राजा दक्ष को वरदान दिया था कि सावन के महीने में वे कैलाश पर्वत से उतरकर विश्व के प्रत्येक शिवलिंग में निवास करेंगे। इस दौरान यदि कोई भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाता है तो वह गंगाजल बन जाता है और स्वयं शिव को प्राप्त होता है। इसलिए जलधारा भगवान शिव को प्रिय है। शायद इसीलिए भक्त उनका जलाभिषेक करके भगवान को प्रसन्न करते हैं।
शास्त्रों के अनुसार कलियुग में शिव ही एकमात्र ऐसे देवता हैं जो चारों पुरुषार्थों को करवाते हैं। यदि सावन के पूरे महीने में निर्दोष की भक्ति संभव नहीं है, तो सोमवार को उपवास के साथ-साथ मंदिर में ओम नमः शिवाय के साथ जल अर्पित करना चाहिए। सावन के महीने में भगवान शिव को जल चढ़ाने का विशेष महत्व है।