तोता: अगर आपको तोता सपने में दिखता है तो आपके लिए शुभ संकेत है. तोता जब किसीके सपने में आता है तो समजिये की आप बहोत जल्द अमीर बनने वाले है.
नेवला: नेवला भी एक बहोत शुभ प्राणी माना जाता है. अगर आपको यह सपने में दिखाई पड़े तो सम्जिये की आपके घर में सोना या चांदी आने वाली है. नेवला बहोत कम लोगो को सपने में दिखाई पड़ता है.
मधुमख्खी: आपको अगर सप्नेमे मधुमख्खी का छत्ता दिखाई पड़ता है तो समज लीजिये की आपको अचानक से धन लाभ होने वाला है. आपके कार्य क्षेत्र में फायदा मिलने वाला है.
चीटिया: चीटिया भी सपने में दिखना सुभ माना जाता है. अगर आपको सुबह 4 से 5 बजे के बिचमे अगर चीटियों का सपना आता है तो समज लीजिये की आपके कार्य क्षेत्र में आपकी प्रगति होने वाली है.
बिच्छु: बिच्छु वैसे तो एक आक्रामक जिव होता है, लेकिन उसका सपने में आना शुभ माना जाता है. अगर बिच्छु आपके सपने में आता है तो आपको धन प्राप्ति हो सकती है.