Mega Daily News
Breaking News

World / चीन में कोविड के फिर से फैलने के साथ ही लॉकडाउन जैसे सख्त प्रतिबंध लगे

चीन में कोविड के फिर से फैलने के साथ ही लॉकडाउन जैसे सख्त प्रतिबंध लगे
Mega Daily News October 30, 2022 09:40 AM IST

चीन में कोविड के फिर से फैलने के साथ ही सरकार लॉकडाउन जैसे सख्त प्रतिबंध लगा रही है. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कोरोना मरीज को क्रेन की मदद हवा में लहराते हुए एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

यह वीडियो एक खिड़की से रिकॉर्ड किया गया लगता है. इसमें दिखाया गया है कि अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए क्रेन से एक व्यक्ति को सावधानी से उठाते और ले जाते हैं. बताया जा रहा है कि यह आदमी कोरोना से संक्रमित है और उसे समुदाय से अलग ले जाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया.

बता दें इस हफ्ते संपन्न हुए सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अधिवेशन में राष्ट्रपति शी चिनफिंग के तीसरे कार्यकाल को मंजूरी दी गई, जिसके बाद से चीन ने कोविड-19 के प्रति अपनाई गई बेहद सख्त जीरो कोविड पॉलिसी से पीछे हटने का कोई संकेत नहीं दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के कई शहरों में सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है. इस बीच देश के सबसे बड़े शहर शंघाई के यांगपु जिले में सभी 13 लाख निवासियों की शुक्रवार को कोविड-19 जांच का आदेश दिया गया और कम से कम इसके नतीजे आने तक उन्हें अपने घरों के अंदर रहने को कहा गया है.

उल्लेखनीय है कि गर्मियों के मौसम में 2.5 करोड़ की आबादी वाले शहर में दो महीने का लॉकडाउन लागू होने के कारण अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा था. खाद्य सामग्री की कमी हो गई थी और निवासियों एवं अधिकारियों के बीच टकराव देखने को मिले थे.

RELATED NEWS