Finland PM : फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उनके वीडियो लीक होने के बाद हंगामा शुरू हो गया है। उनके वीडियो लीक होने के बाद फिनलैंड के विपक्षी दलों ने सना मरीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विपक्षी दल ने आरोप लगाते हुए उन्हें ड्रग टेस्ट करवाने तक की सलाह दे दी है। हालांकि, सना मरीन ने साफ कर दिया है कि उन्होंने सिर्फ शराब का सेवन किया था। सना मरीन का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह एक पार्टी में अपनेदोस्तों के साथ नाचते हुए और गाते हुए नजर आ रही हैं। जिसके बाद विवाद शुरू हुआ है।
वीडियो लीक होने पर पीएम ने दे सफाई –
पीएम सना मरीन ने वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मेरा वीडियो बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डांस किया और सिंगिंग भी की ये सभी पूरी तरह से लीगल चीज हैं। वहीं ड्रग्स के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कभी ऐसा समय नहीं आया है, जब उन्हें ड्रग्स करते हुए देखा गया हो या वे किसी ड्रग्स का सेवन करने वाले को जानती हों। वहीं विपक्षी दल के अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री मरीन के साथ-साथ मीडिया को भी निशाने पर लेते हुए आरोप लगाए कि देश के जरूरी आंतरिक मामलों को छोड़कर सिर्फ पार्टी की बात की जा रही है।
आखिर कौन हैं फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन को सबसे यंग प्रधानमंत्री में गिना जाता है। पिछले साल भी वो चर्चाओं में आई थी जब क्लब जाने के लिए माफी भी मांगी थी क्योंकि उस दौरान जब वे एक कोविड संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में आ गई थीं।