रूस-यूक्रेन युद्ध से यूक्रेनियों को हो रहे भारी नुकसान के बीच यूक्रेन की महिलाओं की इज्जत पर भी खतरा (Rape Claim) बना हुआ है. आपने भी यूक्रेन (Ukraine) में महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की बहुत सी कहानियां सुनी होंगी.
एक कस्बे के मेयर के मुताबिक यूक्रेन की कई महिलाएं खुद को रूसी सैनिकों (Russian Troops) द्वारा बलात्कार का शिकार होने से बचाने के लिए अपने बाल काट (Women Cutting Off Hair) रही हैं. 'द मिरर' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सैनिकों के परिवार के सामने ही महिलाओं और लड़कियों के साथ रेप करने के मामले सामने आए हैं.
महिलाएं रूसी सैनिकों की नजरों में कम आकर्षक (Less Attractive) होने के लिए अपने सिर के बाल काट रही हैं. डिप्टी मेयर मरियाना बेस्चस्तना ने कहा कि एक गांव में दो बहनों से रेप का मामला (Rape Case) सामने आया. दोनों लड़कियों की उम्र 15 और 16 साल थी. महिलाओं को बालों से पकड़कर खींच लिया जाता था.
चैरिटी में यूरोप और मध्य एशिया के निदेशक विलियमसन ने कहा कि रूस की अंतरराष्ट्रीय कानूनी जिम्मेदारी (International Legal Responsibility) है कि वह अपने सैनिकों द्वारा कथित युद्ध अपराधों की निष्पक्ष जांच (Fair Investigation) करे. रेप के अलावा कई हिंसा और हत्या के मामले भी सामने आए हैं.