Mega Daily News
Breaking News

World / रूस के इस घातक ड्रोन का यूक्रेन के सैनिक ने उड़ाया मजाक

रूस के इस घातक ड्रोन का यूक्रेन के सैनिक ने उड़ाया मजाक
Mega Daily News April 13, 2022 01:43 AM IST

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस की सेना के हमले जारी हैं और कई शहरों में भारी तबाही का मंजर है. इस बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें एक सैनिक को रूसी ड्रोन (Russian Drone) को तबाह करते हुए दिखाया गया है. इस ड्रोन के अंदर की तकनीक हैरान करने वाली है. ड्रोन की आंख के तौर पर इसमें एक डीएसएलआर कैमरा फिट किया गया है.

यूक्रेनी सेना ने शेयर किया वीडियो

वीडियो को यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की सूचना एजेंसी आर्मीइन्फॉर्म (ArmyInform) ने शेयर किया है. दो मिनट के इस वीडियो में एक यूक्रेनी सैनिक (Ukrainian Soldier) को ओरलान ड्रोन (Orlan Drone) के साथ बैठा दिखाया गया है, जिसने यूक्रेन में भारी तबाही मचाई है. यह ड्रोन अपनी घातक सटीकता के लिए जाना जाता है जो कि लेजर-गाइडेड आर्टिलरी राउंड को डायरेक्ट करता है. लेकिन यूक्रेन के सैनिक ने इसका मजाक उड़ाया है.

वीडियो में जिस ओरलान ड्रोन की जांच की जा रही है, वह हाल ही में यूक्रेन में गिराया गया था. वीडियो में दिख रहा सैनिक ड्रोन के कैमरा वाले हिस्से को उठाता है, जो पहले से ही ड्रोन के पास अलग रखा हुआ था. सैनिक जल्दी से इसे नष्ट कर देता है और एक कैनन DSLR कैमरा दिखाता है जो यूक्रेनी सेना की तस्वीरें लेने के लिए फिट किया गया था.

'किसी स्कूली मॉडल जैसा ड्रोन'

यूक्रेनी सैनिक वीडियो में कहता है कि यह क्लास के किसी स्टूडेंट की ओर से बनाए गए मॉडल जैसा है. मतलब कि यह बिल्कुल भी हाईटेक नहीं है. सैनिक स्थानीय भाषा में बोल रहा है लेकिन कई यूक्रेनी नागगिकों ने वीडियो के अंग्रेजी वर्जन सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. उन वीडियो में से एक में, सैनिक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यूक्रेन के वेस्टर्न पार्टनर्स ने कहा कि यह एडवांस नहीं हो सकता, इससे खुद ही निपटना चाहिए.

सिपाही आगे कहता है कि कैमरे के मोड को ग्लू से फ्रीज कर दिया गया है ताकि उड़ान के दौरान यह गलती से बंद न हो जाए. इसके बाद सैनिक ड्रोन के टॉप के बारे में बताया है जहां उसका ईंधन टैंक फिट होता है. फ्यूल टैंक का कैप प्लास्टिक बोतल कैप से बना हुआ लग रहा है.

RELATED NEWS