Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 12 September 2024

World

24 घंटों में दो रूसी अरबपति बिजनेसमैन की परिवार सहित मौत

26 April 2022 10:20 AM Mega Daily News
अरबपति,पुलिस,पत्नी,निशान,अवायेव,प्रोटोसेन्या,स्पेन,घंटों,परिवार,गोलियों,अनुसार,व्लादिस्लाव,बरामद,सर्गेई,sergei,,two,russian,billionaire,businessman,died,along,family,24,hours

महज 24 घंटों में दो रूसी अरबपति बिजनेसमैन (Russian Oligarchs) की परिवार सहित मौत हो गई है. अब ये हत्या है या फिर आत्महत्या, पुलिस इसका पता लगा रही है. बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia-Ukraine War) के बाद से रूसी नागरिकों के खिलाफ भी आक्रोश है. इसके अलावा, अमेरिका सहित तमाम देशों ने रूसी व्यापारियों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं. लिहाजा, संभव है कि ये मौतें इसी से जुड़ी हों.

शरीर पर गोलियों के निशान

खबर के अनुसार, रूस की राजधानी मॉस्को में बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े अरबपति व्लादिस्लाव अवायेव (Vladislav Avayev), उनकी पत्नी और उनकी बेटी के शव सोमवार को उनके फ्लैट से बरामद किए गए. उनके शरीर पर गोलियों के निशान हैं. इसके अलावा एक अन्य कारोबारी सर्गेई प्रोटोसेन्या (Sergei Protosenya) और उनकी पत्नी की बॉडी स्पेन में मिली है. महज 24 घंटों के अंतराल में दो रूसी परिवारों के यूं बिखर जाने से कई सवाल खड़े हुए हैं.

घर में मिली अरबपति की लाश

रूस के एक प्राइवेट बैंक Gazprombank के पूर्व उपाध्यक्ष व्लादिस्लाव अवायेव के मामले को पुलिस सुसाइड के तौर पर देख रही है. उसे लगता है कि शायद अवायेव ने पहले खुद को गोली मारी फिर पत्नी और बेटी को भी खत्म कर दिया. इस घटना के दूसरे दिन स्पेन से भी ऐसी ही खबर सामने आई. यहां रूसी अरबपति सर्गेई प्रोटोसेन्या (Sergei Protosenya) की लाश उनके घर में मिली.

घर से चाकू और कुल्हाड़ी बरामद

स्पेनिश मीडिया के अनुसार, प्रोटोसेन्या की बॉडी उनके घर में लटकी हुई थी. जबकि उनकी पत्नी और बेटी के शरीर पर चाकुओं से गोदे जाने के निशान हैं. पुलिस को घर से एक चाकू और कुल्हाड़ी भी मिली है. स्पेन की पुलिस को भी लगता है कि अरबपति ने परिवार को मारने के बाद खुद भी जान दे दी. हालांकि, पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रख जांच कर रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News