Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Friday, 13 December 2024

World

इस लड़के को 22 साल पहले चोरी हुई नोटों से भरी तिजोरी मिली और उसने ये क्या किया

24 April 2022 10:05 PM Mega Daily News
तिजोरी,उन्होंने,मालिक,जॉर्ज,नोटों,मिलने,चुंबक,पकड़ने,मिली,वर्षीय,दौरान,दोनों,उसमें,उन्हें,ट्रैक,,boy,found,vault,full,stolen,notes,22,years,ago

एक भाग्यशाली चुंबक के जरिए मछली पकड़ने का शौक रखने वाले एक युवक के साथ एक ऐसी घटना हुई जिसपर यकीन करना मुश्किल है. इस युवक को नदी में हजारों रुपए के नोटों से भरी एक तिजोरी मिली. यह तिजोरी 22 साल पहले ही चोरी हो चुकी थी. जिसके बाद युवक ने इन नोटों के असली मालिक के हवाले भी किया. 

मिले थे इतने नोट

15 वर्षीय जॉर्ज टिंडेल, 52 वर्षीय डैड केविन के साथ लिंकनशायर के ग्रांथम में विथम नदी में मछली पकड़ रहे थे. पिता और पुत्र की जोड़ी ने इस दौरान चुंबक में फंसकर आई एक पुरानी तिजोरी को देखा. दोनों उस समय दंग रह गए जब कीचड़ से सनी 2,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (1,38,559 रुपये) से भरी एक थैली उसमें रखी मिली. 

असली मालिक का लगाया पता

कुछ समय बाद दोनों को यह पता चला कि साल 2000 में व्यवसायी रॉब एवरेट के कार्यालय में चोरी के दौरान तिजोरी चोरी हो गई थी. मालिक के नाम का पता उन्हें तिजोरी में मिले 2004 में लेप्स हो चुके शॉटगन सर्टिफिकेट और बैंक कार्ड को ट्रैक करने के बाद मिला. इस तिजोरी के मिलने की खबर रॉब को देने के बाद, 16 अप्रैल उन्हें यह तिजोरी सौंप दी गई. 

क्या था तिजोरी मिलने पर युवक का रिएक्शन 

तिजोरी मिलने पर जॉर्ज टिंडेल ने कहा, 'मेरा मतलब है कि यह वास्तव में आश्चर्यजनक है. हमने इस तिजोरी को बाहर निकाला और उसमें वह सारा पैसा था. हमने इसे मोटे तौर नोटों को गिना और हम बस चौंक गए.'

तिजोरी के मालिक को भी आश्चर्य

तिजोरी के मालिक रोब अब विंकवर्थ और मनी ऑप्शंस ग्रुप चलाते हैं. उन्होंने किया कि तिजोरी को एक चोर ने पुराने ऑफिस से चुरा लिया था. उन्होंने कहा कि अपराधी पकड़ा गया था लेकिन पैसे बरामद नहीं हो सके थे. उन्होंने इस मछली पकड़ने वाले लड़के की ईमानदारी की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं बस चकित था कि वे मुझे ट्रैक करने में कैसे सफल हुए. '

दुनिया में मौजूद है इमानदारी

वह आगे बोले, 'मुझे लगा कि इस दुनिया में कुछ बहुत अच्छे और इमानदार लोग माजूद हैं. वे पैसे रख सकते थे, वे कह सकते थे कि उन्होंने मुझे खोजने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने मुझे खोज निकला.'

जॉर्ज के लिए मिला ये इनाम

रॉब ने पुष्टि की कि जॉर्ज को एक छोटा सा इनाम देने के अलावा, उन्होंने जाना कि वह एक प्रतिभाशाली गणितज्ञ है. इसलिए उन्होंने भविष्य में अपनी कंपनी में उसे 'अवसर' देने का वादा किया है. वह बोले, 'इससे अच्छा क्या हो सकता था कि जॉर्ज एक अच्छा गणितज्ञ है और मैं अब एक मनी मैनेजमेंट कंपनी चलाता हूं. जब वह कुछ करने के लिए तैयार होगा तब मैंने उसे वर्क एक्सीपीरियंस देने की पेशकश की है.'

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News