Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 10 October 2024

World

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने बगैर इस्तीफे के छोड़ा था देश, अब ईमेल के जरिए किया रिजाइन

15 July 2022 10:33 AM Mega Daily News
राजपक्षे,इस्तीफा,सिंगापुर,श्रीलंका,राष्ट्रपति,उन्होंने,गोटबाया,स्पीकर,बैठकर,उन्हें,लेकिन,मलेशिया,बुधवार,छोड़कर,विरोध,left,country,without,resignation,president,sri,lanka,signed,email

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह इस्तीफा संसद के स्पीकर को मेल कर भेजा.

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे इस वक्त सिंगापुर में हैं और उन्होंने वहीं से बैठकर यह इस्तीफे मेल किया है. यह मेल उन्होंने संसद के स्पीकर को किया है. बता दें कि उन्हें 13 जुलाई को ही इस्तीफा देना था लेकिन वो कल मलेशिया भाग गए थे. इसके बाद देश में इमरजेंसी लगा दी गई.

सिंगापुर से किया मेल

मलेशिया के बाद बुधवार को पत्नी के साथ सिंगापुर पहुंचे. सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, राजपक्षे ने न तो शरण मांगी है और न ही उन्हें शरण दी गई है. वे 'निजी दौरे' पर सिंगापुर आए हैं. ये इस्तीफा भी वहीं से बैठकर उन्होंने मेल किया है. इससे पहले वे एक दिन मालदीव में रहे. 

वादे से मुकर देश छोड़कर भागे राजपक्षे

बता दें कि राजपक्षे श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को संभालने में नाकाम रहने के बाद हो रहे विरोध के चलते देश छोड़कर भाग गए थे. सऊदी एयरलाइंस की उड़ान संख्या एसवी 788 (स्थानीय समयानुसार) शाम सात बजे के कुछ देर बाद सिंगापुर चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी, जिसमें राजपक्षे सवार थे. 

श्रीलंका में संकट बरकरार

गौरतलब है कि राजपक्षे ने बुधवार को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का वादा किया था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और उनके देश छोड़ने के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया गया था. श्रीलंका से विरोध की ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिससे पूरी दुनिया विचलित हो गई. शनिवार से ही दुनिया ने देखा कि कैसे प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया था और PM आवास को भी आग के हवाले कर दिया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News