Mega Daily News
Breaking News

World / आतंकवादियों ने सोमालिया की राजधानी में किया हमला, 20 की मौत 40 अन्य लोग घायल, भारत सहित इन देशों के की कड़ी निंदा

आतंकवादियों ने सोमालिया की राजधानी में किया हमला, 20 की मौत 40 अन्य लोग घायल, भारत सहित इन देशों के की कड़ी निंदा
Mega Daily News August 21, 2022 11:33 AM IST

इस्लामी आतंकवादियों ने सोमालिया की राजधानी में एक होटल पर हमला किया और सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान कई घंटे तक चली गोलीबारी में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. पुलिस और चश्मदीदों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात को हुए इस हमले में 40 अन्य लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि मोगादिशु के मशहूर हयात होटल पर हुए हमले से बच्चों समेत कई लोगों को सुरक्षाबलों ने बचाया.

आतंकियों से अल कायदा के संबंध

होटल के बाहर धमाके से हमले की शुरुआत हुई जिसके बाद बंदूकधारी व्यक्ति होटल की इमारत में घुसे. हमला शुरू होने के लगभग 24 घंटे बाद भी सोमाली सुरक्षाबल होटल में आतंकवादियों से जूझ रहे हैं. इस्लामी चरमपंथी समूह अल-शबाब, जिसके अल कायदा से संबंध हैं, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. 

अमेरिकी दूतावास ने किया ट्वीट

होटल पर किया गया यह हमला, सोमालिया के नए नेता हसन शेख महमूद के मई में सत्ता संभालने के बाद पहला सबसे बड़ी आतंकी घटना है. सोमालिया में अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि वह हयात पर हमले की कड़ी निंदा करता है.

भारत ने की कड़ी निंदा

भारत ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक होटल पर हुए आतंकवादी हमले की शनिवार को कड़ी निंदा की, जिसमें कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की खबर है. खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को अल-शबाब के आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘भारत मोगादिशु में हयात होटल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता है और इस कायराना आतंकी कृत्य के पीड़ितों एवं परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.’ बागची ने कहा, ‘भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सोमालिया की सरकार और लोगों के साथ खड़ा है.’

RELATED NEWS