चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जीरो कोरोना नीति के तहत सरकार ने सख्ती और बढ़ा दी है। राजधानी बीजिंग में सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। कारोबार और स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बीजिंग में साप्ताहांत में कारोना से तीन लोगों की मौत हुई है। इनमें से एक की शनिवार को जान गई थी, जो मई के बाद चीन में पहली मौत है। वहीं, दक्षिण चीन के गुआंगझोऊ के बैयून में पांच दिन का लाकडाउन लगा दिया गया है।
बीजिंग शहर में लगी सख्त पाबंदियां
हेनन प्रांत के मध्य झेंगझोऊ से लेकर दक्षिण-पश्चिम के चोंगकिंग तक बड़ी संख्या में कोरोना के मामले आने से चीन अपने तरीके से लड़ाई लड़ रहा है। बीजिंग शहर में बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं। बीजिंग आने वालों को तीन दिन पहले कराए गए कोरोना टेस्ट का रिजल्ट दिखाना पड़ेगा। वहीं, पाबंदियों से आजिज कई जगह लोगों की अधिकारियों से झड़पें भी हो रही हैं।
चीन में राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के मामले
रविवार को चीन में राष्ट्रीय स्तर पर 26,854 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि बीजिंग में 962 नए मामले सामने आए। 1.9 करोड़ की आबादी वाला हांगकांग से सटा चीन का दक्षिणी शहर गुआंगझोऊ कोरोना की मार झेल रहा है। यहां के बैयून जिले में पांच दिन का लाकडाउन लगा दिया गया है। कारोबार और नाइट क्लबों पर प्रतिबंध लग गया है। यह चीन का महत्वपूर्ण बिजनेस सेंटर है। लाकडाउन के चलते यहां की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है।