Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 19 December 2024

World

खुद को सेफ नहीं मान रहे श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, अब मालदीव छोड़कर सिंगापुर जाने की कोशिश

14 July 2022 10:58 AM Mega Daily News
राष्ट्रपति,राजपक्षे,श्रीलंका,गोटबाया,मालदीव,सिंगापुर,लोगों,परिवार,उन्होंने,सरकार,lanka,आर्थिक,छोड़कर,gotabaya,rajapaksa,,sri,lankan,president,considering,safe,trying,leave,maldives,go,singapore

श्रीलंका (Sri Lanka) में गंभीर आर्थिक संकट के बाद जनता की नाराजगी की वजह से देश छोड़कर भागने को मजबूर हुए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. सेना के प्लेन से मालदीव पहुंचे गोटबाया अब वहां भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. वे अब मालदीव छोड़कर सिंगापुर जाने की कोशिश में हैं. इसके लिए वे मालदीव में प्राइवेट जेट का इंतजार कर रहे हैं. 

माले में छिपे हुए हैं गोटबाया राजपक्षे

रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) अपनी पत्नी लोमा राजपक्षे और 2 सिक्योरिटी अफसरों के साथ मालदीव की राजधानी माले में हैं. उन्होंने सिंगापुर एयरलाइंस के जरिए सिंगापुर निकल जाने का प्लान किया था. इसके लिए चारों लोगों के टिकट भी खरीद लिए गए थे लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों की वजह से उन्होंने यह आइडिया ड्रॉप कर दिया. अब वे एक प्राइवेट एयरक्राफ्ट हायर करके मालदीव से सिंगापुर जाने के प्रयास में हैं.

श्रीलंका में 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव

इसी बीच गोटबाया राजपक्षे की ओर से देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाए गए रानिल विक्रमसिंघे ने देश में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. उन्होंने लोगों से घर लौटने और सरकार के साथ सहयोग की अपील की. विक्रमसिंघे केवल 7 दिनों के लिए राष्ट्रपति बने हैं. संसद में 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा. इसके बाद देश के शासन की बागडोर नए राष्ट्रपति के हाथों में आ जाएगी. 

श्रीलंका के पास नहीं बची विदेशी मुद्रा

भारत के दक्षिण में बसा द्वीपीय देश श्रीलंका (Sri Lanka) अपने इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. वहां पर सरकार के पास विदेशी सामान की खरीद करने के लिए करीब 15 हजार करोड़ रुपये ही हाथ में बचे हैं. जिनसे उसे विदेश कर्ज का लोन भी चुकाना है और अपने देश की जनता का पेट भी भरना है. सरकार के पास डॉलर की कमी होने की वजह से श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल, दवा, खान-पान के सामानों की भारी कमी हो गई है. 

राजपक्षे परिवार के प्रति लोगों में गुस्सा

यह संकट 2 साल पहले कोरोना महामारी के आगमन के साथ शुरू हुआ था. लेकिन पिछले 6 महीनों में हालात सबसे ज्यादा खराब हो गए. लोग इस संकट के लिए श्रीलंका के शक्तिशाली राजपक्षे परिवार को जिम्मेदार मान रहे हैं. इस परिवार के 7 लोग राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, खेल मंत्री, सिंचाई मंत्री मंत्री जैसे अहम पदों पर काबिज थे. लोगों का आरोप है इस परिवार के भ्रष्टाचार और गलत नीतियों की वजह से देश दलदल में धंसता चला गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News