ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे माने जा रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने चीन पर सख्त रुख दिखाया है। सुनक ने कहा- बिल्कुल साफ हो चुका है कि चीन हमारे देश और दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अगर मैं प्रधानमंत्री बनता हूं तो पहले दिन से चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का नाम 5 सितंबर को घोषित होगा। सुनक के अलावा लिज ट्रस PM पद की दौड़ में हैं। पहले रेस में 8 कैंडिडेट थे। पांच राउंड की सांसदों की वोटिंग के बाद ये दो नाम ही बचे हैं। अब पार्टी के करीब 2 लाख मेंबर्स बैलेट वोटिंग से PM का नाम तय करेंगे।
कुछ दिन पहले सुनक को चैलेंज कर रहीं लिज ट्रस ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। लिज ने कहा था- चीन और रूस पर ऋषि का रुख बहुत नर्म नजर आता है। ये हम पहले भी देख चुके हैं। खास बात यह है कि चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भी सुनक की काफी तारीफ की थी। इतना ही नहीं, अखबार ने तो सुनक को ब्रिटिश PM की रेस में इकलौता कैंडिडेट तक करार दिया था।
फाइनल वोटिंग कंजर्वेटिव पार्टी के मेंबर्स को करनी है। ट्रस के बयानों से इन मेंबर्स में यह संकेत जा रहे थे कि सुनक चीन और रूस पर नर्म रवैया अख्तियार कर रहे हैं। यही वजह है कि सुनक ने रविवार और सोमवार को ड्रैगन के खिलाफ काफी तल्ख जुबान इस्तेमाल की।
ब्रिटेन के इस पूर्व वित्त मंत्री ने कहा- चीन न सिर्फ ब्रिटेन, बल्कि पूरी दुनिया की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अगर मैं प्रधानमंत्री बना तो पहले दिन ही चीन पर चली आ रही पॉलिसी बदल दूंगा। सुनक के मुताबिक ब्रिटेन में चल रहे चीन के तमाम कन्फ्यूशियस एजुकेशन इंस्टीट्यूट बंद किए जाएंगे। इंटेलिजेंस एजेंसी MI5 से कहा जाएगा कि वो हर लेवल पर चीन की जासूसी को सख्ती से रोके।
सुनक ने चीन के ‘बेल्ट एंड रोड’ प्लान को गरीब और विकासशील देशों के खिलाफ साजिश बताया। कहा- चीन इस तरह से साजिश रचता है कि विकासशील देश उसके कर्ज के जाल में फंस जाते हैं। यह कर्ज कभी लौटाया ही नहीं जा सकता। उइगर मुस्लिमों के मुद्दे पर कंजर्वेटिव सांसद ने कहा- शिन्जियांग, हॉन्गकॉन्ग या कोई दूसरा हिस्सा। चीन अपने लोगों को गिरफ्तार करके उनको टॉर्चर करता है। वो ग्लोबल इकोनॉमी को तबाह करने में जुटा है।
ऋषि ने कहा- बहुत हो चुका। ब्रिटेन और पश्चिमी देश आंखें बंदकर चीनी नेताओं को रेड कार्पेट वेलकम देते थे। अब यह नहीं चलेगा। मैं पहले दिन से ही ड्रैगन के खिलाफ बहुत सख्त कदम उठाऊंगा।