Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Monday, 02 December 2024

World

रूस-अमेरिका में बढ़ी रार, बाइडेन ने पुतिन पर किया पलटवार, किया ये बड़ा ऐलान

22 February 2023 09:58 AM Mega Daily News
यूक्रेन,पुतिन,बाइडेन,उन्होंने,युद्ध,यात्रा,दुनिया,बढ़ाने,राष्ट्रपति,लोकतंत्र,खिलाफ,अमेरिका,शरणार्थियों,मिलकर,सुनिश्चित,,big,rar,russia,america,biden,hit,back,putin,made,announcement,increased,retaliated

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की यूक्रेन यात्रा से रूस में खलबली मच गई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बाइडेन की इस यात्रा आपत्ति जताई है. जिसके बाद जो बाइडेन ने भी पुतिन पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कीव गर्व के साथ खड़ा है और आजाद है. जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो नाटो और सभी लोकतंत्रों के साथ-साथ पूरी दुनिया ने युगों की परीक्षा का सामना किया.

पुतिन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि एक साल बाद दुनिया रूस के हमले को दूसरी तरह से नहीं देखेगी. हम लोकतंत्र और संप्रभुता और लोगों के आक्रामकता से मुक्त रहने के अधिकार के लिए खड़े हैं. इस हफ्ते रूस के खिलाफ और प्रतिबंधों की घोषणा की जाएगी. मानवता के खिलाफ अपराध और रूस द्वारा किए गए युद्ध अपराधों को दंडित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका के यूक्रेन के साथ हमेशा खड़ा रहेगा.

बाइडेन ने कहा कि वह युद्ध से पैदा हुए लाखों शरणार्थियों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि उनके सबसे बुरे क्षणों में, पोलैंड ने शरणार्थियों को सुरक्षा की पेशकश की. हम साथ मिलकर यह सुनिश्चित करते हैं कि रूस अपने दुर्व्यवहार की कीमत चुकाए.

अपनी बात जारी रखते हुए बाइडेन ने कहा कि यूरोपीय संघ ने यूक्रेन के लिए अभूतपूर्व समर्थन के साथ कदम बढ़ाया है. पुतिन ने दुनिया को भूखा रखने और वैश्विक खाद्य संकट को बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन इसके बजाय अमेरिका और जी7 ने संकट को दूर करने और वैश्विक खाद्य आपूर्ति को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी इस मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे अफ्रीका की यात्रा कर रही हैं. पुतिन के आक्रमण के एक साल बाद भी यूक्रेन स्वतंत्र और आजाद है. यूक्रेन का झंडा गर्व से फहराता है और यूक्रेन अभी भी स्वतंत्र और लोकतंत्र है. युद्ध एक त्रासदी है और पुतिन युद्ध को समाप्त कर सकते थे. हम साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यूक्रेन अपनी रक्षा कर सके.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News