अपनी 3 दिवसीय यात्रा के पहले दिन बर्लिन से प्रधानमंत्री मोदी प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम के संबोधन के दौरान पूरे ऑडिटोरियम में भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे. PM मोदी ने बोला, 'आज सुबह मैं बहुत हैरान था कि यहां इतनी ठंड है लेकिन कईं छोटे छोटे बच्चे भी सुबह 4-4.30 बजे आ गए थे. आपका ये प्यार और आपका आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी ताकत है.'
बर्लिन में पीएम मोदी बोले, आज मैं यहां न तो अपने बारे में बात करने आया हूं और न ही मोदी सरकार की. मैं आपसे करोड़ों भारतीयों की क्षमताओं के बारे में बात करना चाहता हूं और उनकी प्रशंसा करना चाहता हूं. जब मैं करोड़ों भारतीयों की बात करता हूं, तो इसमें न केवल वहां रहने वाले लोग शामिल होते हैं, बल्कि यहां रहने वाले भी शामिल होते हैं.
वो बोले कि मेरे शब्दों में दुनिया के कोने-कोने में रहने वाली मां भारती के सभी बच्चे शामिल हैं.
बर्लिन में पीएम मोदी ने कहा, 'हम इस साल आजादी के 75 साल मना रहे हैं. मैं पहला पीएम हूं जो स्वतंत्र भारत में पैदा हुआ था. आजादी के 100 साल पूरे होने के समय भारत जिस शिखर पर होगा, भारत दृढ़ता से कदम दर कदम उठा रहा है और उस लक्ष्य की ओर तेजी से चल रहा है. भारत की जनता ने पिछले 3 दशकों के राजनीतिक रूप से अस्थिर माहौल को एक बटन दबाकर समाप्त कर दिया. 30 साल बाद 2014 में पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी गई और 2019 में भारत की जनता ने सरकार को मजबूत बनाया.
पीएम ने बताया कि भारत का युवा क्या चाहता है. वो बोले, 'आज का आकांक्षी भारत, आज का युवा भारत, देश का तेज विकास चाहता है. वो जानता है कि इसके लिए राजनीतिक स्थिरता और प्रबल इच्छाशक्ति कितनी आवश्यक है. इसलिए भारत के लोगों ने तीन दशकों से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता के वातावरण को एक बटन दबाकर खत्म कर दिया.'