Mega Daily News
Breaking News

World / अहम फैसला : श्रीलंका को संकट से उबारने के लिए अब सर्वदलीय सरकार बनेगी

अहम फैसला : श्रीलंका को संकट से उबारने के लिए अब सर्वदलीय सरकार बनेगी
Mega Daily News July 12, 2022 09:41 AM IST

श्रीलंका में चल रहे आर्थिक और राजनीतिक संकट में रोज नए-नए मोड़ आ रहे हैं. देश में लोगों के भारी विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने सोमवार सुबह कैबिनेट के साथ बैठक की. इस बैठक में फैसला किया गया कि देश में एक सर्वदलीय सरकार बनेगी. ऐसे में अब पूरे मंत्रिमंडल को इस्तीफा देना है. बता दें कि श्रीलंका में पिछले तीन दिन से भारी प्रदर्शन चल रहा है. लोगों ने राष्ट्रपति भवन पर डेरा जमा लिया है, जबकि पीएम के निजी घर में आग लगा दी थी. देश पहले ही दिवालिया हो चुका है, लेकिन अब लोगों के सामने खाने-पीने का संकट भी आने लगा है. यही वजह है कि अब लगभग पूरा देश एकजुट होकर विरोध में उतर आय़ा है.

नए पीएम पर भी बन रहा था दबाव

दूसरी ओर नए प्रधानमंत्री के आगे भी लगातार दबाव बन रहा है. दरअसल, देश में विदेशी मुद्रा लगभग खत्म है. ऐसे में विदेशों से आयात ठप हो चुका है. श्रीलंका में तेल भी खत्म हो चुका है, जिसकी वजह से स्कूल कॉलेज भी बंद करने पड़े हैं. इसके अलावा रोजमर्रा से जुड़ी और भी जरूरी चीजों का संकट लोगों के सामने है. देश को संकट से उबारने के लिए अब सर्वदलीय सरकार पर सहमति बनी है.

RELATED NEWS