Mega Daily News
Breaking News

World / फ्री हवाई टिकट: ये देश दे रहा है, विदेश यात्रा के लिए 5 लाख लोगों को फ्री हवाई टिकट

फ्री हवाई टिकट: ये देश दे रहा है, विदेश यात्रा के लिए 5 लाख लोगों को फ्री हवाई टिकट
Mega Daily News October 09, 2022 04:15 PM IST

क्या आप फ्री में विदेश यात्रा का सपना पूरा करना चाहते हैं. अगर हां, तो आप आपके लिए मौका आ गया है. दुनिया में पर्यटकों के लिए प्रसिद्ध रहा हॉन्ग कॉन्ग दोबारा से टूरिस्टों को लुभाने के लिए 5 लाख हवाई टिकट फ्री (Free Air Tickets) में जारी करने जा रहा है. इसके जरिए दुनियाभर के टूरिस्टों को हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) आने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जो पिछले 2 साल से चली आ रही कोरोना महामारी और चीन सरकार की सख्त नीतियों की वजह से भारी आर्थिक नुकसान झेल रहा है. 

एडवांस में खरीद लिए गए थे 5 लाख टिकट

रिपोर्ट के मुताबिक हवाई अड्डा प्राधिकरण हॉन्ग कॉन्ग (AAHK) के एक प्रवक्ता ने इस योजना की पुष्टि की है. प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) की एयरलाइनें खस्ता हाल में पहुंच गई थीं और उनके पास स्टाफ को सैलरी देने तक के पैसे नहीं बचे थे. उस दौर में एयरलाइनों को राहत देने के लिए AAHK ने 254.8 मिलियन डॉलर मूल्य के 5 लाख टिकट एडवांस में खरीद लिए थे. जिससे हालात ठीक होने पर उनका इस्तेमाल कर विदेशी पर्यटकों को देश में लाया जा सके.

हॉन्ग कॉन्ग में क्वारंटीन पीरियड खत्म

प्रवक्ता के मुताबिक अब कोरोना महामारी काफी हद तक काबू में आ चुकी है. जिसके बाद हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) में विदेशी पर्यटकों के लिए अनिवार्य होटल क्वारंटीन नियम को भी खत्म कर दिया गया है. इसके साथ ही देश में पर्यटन उद्योग को दोबारा से अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए 5 लाख हवाई टिकट फ्री (Free Air Tickets) में देने का भी फैसला लिया गया है. इनमें आधे टिकट हॉन्ग कॉन्ग के स्थानीय निवासियों को दिए जाएंगे, जबकि आधे टिकट विदेशियों को दिए जाएंगे. 

पर्यटन उद्योग को दोबारा खड़े करने की कोशिश

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी शुरू होने से पहले हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) में 5 करोड़ 60 लाख पर्यटक पहुंचे थे. लेकिन उसके बाद महामारी शुरू होने पर इसकी संख्या बेहद कम रह गई. रही-सही कसर चीन सरकार की जीरो कोविड पॉलिसी ने पूरी कर दी. इस पॉलिसी के तहत विदेश से हॉन्ग कॉन्ग या चीन के दूसरे हिस्सों में आने वाले लोगों के लिए अपने खर्चे पर 21 दिनों तक होटल में क्वारंटीन पीरियड पूरा करना अनिवार्य था. इस पॉलिसी के चलते विदेशी पर्यटकों ने हॉन्ग कॉन्ग से मुंह मोड़ लिया, जिसके चलते वहां की अर्थव्यवस्था बुरे हाल में पहुंच चुकी है., जाने क्या है इसकी वजह

RELATED NEWS