Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Monday, 02 December 2024

World

किसान का हिट ब‍िजनेस आइडिया: लीक से अलग हटकर शुद्ध हवा बेच रहा, 1 घंटे का पैकेज 2500 रुपये साथ में खाना फ्री

20 January 2023 11:02 AM Mega Daily News
किसान,आइडिया,लोगों,ब‍िजनेस,रुपये,शुद्ध,पैकेज,एरिया,चार्ज,दुसित,छोटाबड़ा,होता,पर‍िवार,खर्चा,न‍िकल,,farmers,hit,business,idea,selling,pure,air,box,1,hour,package,rs,2500,free,food

कहते हैं कोई काम छोटा-बड़ा नहीं होता. ज‍िस काम से भी आपके पर‍िवार का खर्चा न‍िकल जाए वहीं बड़ा और सबसे बढ़िया काम होता है. जी हां, इंटरनेट ने दुन‍िया को बदला है तो काम करने के तरीके भी बदल गए हैं. आजकल एक नहीं ऐसे कई ऑनलाइन ब‍िजनेस हैं जिन्‍हें आप घर बैठे-बैठे आसानी से शुरू कर सकते हैं. 

क्‍या है ब‍िजनेस आइड‍िया?

एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान सबक लेते हुए थाइलैंड के एक किसान ने आपदा में ऐसा अवसर तलाशा है कि वो अपने खेत में सैलानियों को घंटेभर टिकाने के लिए 2500 रुपये वसूल रहा है.

ये किसान आम बिजनेस आइडिया (Business Idea) वाली लीक से अलग हटकर शुद्ध हवा बेच रहा (Farmer Sells Fresh Air) है. इस किसान ने घंटे भर धान के खेत में हवा खाने और सांस लेने का पैकेज लोगों के सामने रखा है.

ताजी हवा का कारोबार

52 साल के इस किसान के पास Hellfire Pass एरिया में काफी प्रॉपर्टी है जो शिमला और मनाली जैसी खूबसूरत है. जहां वो धान की पैदावार करता है. इस पेशेवर काम के साथ-साथ उसने अपने खेत में कैंपिंग एरिया बना दिया है. अब किसान का दावा है कि ये अकेली ऐसी जगह है, जहां देशभर की सबसे ताज़ी और शुद्ध हवा मौजूद है. ऐसे में वो लोगों को अपने कैंप में एक घंटा ठहरने के लिए 1,000 baht यानि भारतीय मुद्रा में करीब 2500 रुपये चार्ज करता है. एक घंटे के पैकेज में आप लंच या डिनर भी कर सकते हैं. अब ये आपकी मर्ज़ी है कि आप यहां कितनी देर रुकना चाहेंगे.

हिट हुआ आइडिया

एशियन लाइफ सोशल वेलफेयर डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के सेक्रेटरी दुसित का ये आइडिया काफी लोकप्रिय हो रहा है. दुसित अपने खेत में आने वाले बच्चों और दिव्यांगों से पैसे नहीं लेते हैं. इतना ही नहीं आस-पास के शहरों से आने वाले लोकल लोगों से यहां एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं लिया जाता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News