Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 10 October 2024

World

संसद भवन परिसर पर हमले में डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका

01 July 2022 01:25 AM Mega Daily News
ट्रंप,मामला,सर्वेक्षण,प्रतिशत,राष्ट्रपति,अमेरिका,जिम्मेदार,जनवरी,चाहिए,डोनाल्ड,कैपिटल,हिंसा,वहीं,आबादी,मानना,donald,trumps,role,attack,parliament,house,complex,us,capital

राष्ट्रपति पद से हटने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है. एक तरफ उनके ऊपर कैपिटल हिंसा के लिए जांच की तलवार लटक रही है. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका की आधी आबादी का मानना है कि कैपिटल हिंसा के लिए वह जिम्मेदार हैं.

अमेरिका की लगभग आधी आबादी का मानना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 6 जनवरी 2021 को संसद भवन परिसर (यूएस कैपटल) पर हमले में उनकी भूमिका के लिए अपराध का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. एक नए सर्वेक्षण से यह पता चला है.

ट्रंप पर मामला किया जाना चाहिए दर्ज

‘एसोसिएटेड प्रेस-NORC सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च’ के सर्वेक्षण में यह पता चला है कि अमेरिका के 48 प्रतिशत वयस्कों का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति पर उनकी भूमिका के लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए. जबकि, 31 प्रतिशत का कहना है कि उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाना चाहिए.

संसदीय समिति का सर्वे सार्वजनिक

वहीं, 20 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उन्हें इस संबंध में अपनी राय देने के लिए बहुत जानकारी नहीं है. 58 प्रतिशत का कहना है कि उस दिन जो कुछ हुआ, उसकी बड़ी जिम्मेदारी ट्रंप पर है. यह सर्वेक्षण 6 जनवरी की घटना की जांच कर रही संसदीय समिति द्वारा 5 सार्वजनिक सुनवाई करने के बाद किया गया है.

ट्रंप हैं जिम्मेदार

दक्षिण कैरोलाइना की डेमोक्रेट समर्थक इला मेत्जे ने कहा कि ट्रंप का अपराध शुरू से ही स्पष्ट है, जब उन्होंने अपने समर्थकों से 6 जनवरी की सुबह संसद भवन की ओर मार्च करने का आह्वान किया था. सर्वेक्षण में शामिल एक अन्य प्रतिभागी क्रिस श्लूमर ने कहा कि ट्रंप चुनावों में धोखाधड़ी के अपने निराधार दावों के साथ भीड़ को एकत्रित करने के लिए जिम्मेदार हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News