तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद महिलाओं पर अत्याचार की तमाम खबरें आती रहती हैं. तालिबानी सरकार बच्चियों और महिलाओं पर आए दिन पाबंदियां लगाती रहती है. हाल ही में वहां की सरकार ने एक और फरमान जारी किया है. इस नए आदेश के मुताबिक सभी टीवी चैनलों पर काम करने वाली महिला एंकर्स को शो करते टाइम अपना चेहरा ढकना होगा.
तालिबान ने जारी किया फरमान
तालिबान के सूचना और संस्कृतिक मंत्रालय ने फरमान जारी करते हुए इसे अंतिम फैसला बताया और कहा कि अफगानिस्तान में सभी मीडिया आउटलेट्स को यह आदेश जारी कर दिया गया है.
पाबंदियों की जद में है देश
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान का राज होते ही महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और पाबंदियां लगातार बढ़ाई जा रही हैं.