Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

World

चीन में 2023 में कोरोना महामारी की तबाही मचेगी, अप्रैल माह तक चरम पर होंगे मामले, लाखों मौतें होंगी...अमेरिकी रिसर्च

18 December 2022 01:26 AM Mega Daily News
कोरोना,आबादी,दुनिया,आंकड़ा,आधिकारिक,रिसर्च,अनुमान,तबाही,अप्रैल,होंगे,तिहाई,संक्रमित,मुताबिक,स्टडी,बताया,,american,research,corona,epidemic,wreak,havoc,china,2023,cases,peak,april,millions,deaths,occur

एक अमेरिकी रिसर्च में चीन के लिए एक भयानक अनहोनी का अनुमान लगाया गया है. दरअसल इस रिसर्च में दावा किया गया है कि साल 2023 में चीन में कोरोना महामारी की तबाही आने वाली है. ऐसा अनुमान है कि चीन में कोरोना के मामले अगले साल अप्रैल माह तक चरम पर होंगे. तब दुनिया को कोरोना का दंश देने वाले इस देश में मौत का आंकड़ा 10 लाख से भी पार होगा. उस वक्त चीन की करीब एक तिहाई आबादी कोरोना से संक्रमित हो जाएगी. जाहिर तौर पर दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश के लिए ये एक अच्छी खबर नहीं है.

आने वाली है तबाही

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन ने अपनी हालिया स्टडी में ये बताया है कि चीन में हाल ही में जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देने के बाद तेजी से कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. चीन अब तेज रफ्तार से संक्रमण में बढ़ोतरी का सामना कर रहा है. ऐसे में अब नए साल की छुट्टियों के दौरान चिंता बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है.

क्या कहती है रिपोर्ट?

ऐसे में देश की 1.4 बिलियन की आबादी पर नया संकट आ सकता है. इस स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक चीन में नए कोरोना केस 1 अप्रैल के आसपास चरम पर होंगे. उस दौरान मौतों का आंकड़ा 322000 तक पहुंच जाएगा. आईएचएमई के निदेशक क्रिस्टोफर मरे ने कहा कि ये वह समय होगा जब चीन की लगभग एक तिहाई आबादी संक्रमित हो चुकी होगी. 

चीन लगातार कोरोना के मुद्दे पर दुनिया से झूठ बोल रहा है. वहीं चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने COVID प्रतिबंध हटाने के बाद से किसी भी आधिकारिक COVID मौत की सूचना नहीं दी गई है. चीन में अंतिम आधिकारिक मौत 3 दिसंबर को दर्ज की गई थी. चीन में फिलहाल कोरोना से आधिकारिक मौत का आंकड़ा 5235 बताया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News