Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 21 November 2024

World

चीन ने ऐसी तकनीक निकाली, जिससे अंतरिक्ष के कबाड़ को हटाने में सफलता मिलेगी

09 July 2022 01:14 AM Mega Daily News
अंतरिक्ष,तकनीक,कबाड़,वैज्ञानिकों,आसानी,उपयोग,दूसरे,लेकिन,कक्षा,समाधान,सस्ता,क्योंकि,प्रकार,उपग्रहों,प्रभावी,chinese,scientists,amazing,jugaad,junk,space,easily,cleaned,discovered,technique,succeeded,removing,successful,china,technology,come

वैज्ञानिकों का दावा है कि यह समाधान काफी सस्ता होगा क्योंकि तकनीक आसानी से बनाई जा सकती है और यह लगभग सभी प्रकार के उपग्रहों पर प्रभावी होगी. चूंकि इसमें उपयोग की जाने वाली सामग्री हल्की और लचीली होती है, इसलिए इसे अंतरिक्ष यात्रा के दौरान दूसरे यान में रख सकते हैं.

पिछले कुछ साल में अलग-अलग देशों द्वारा अंतरिक्ष को लेकर कई रिसर्च किए जा रहे हैं. कई अंतरिक्ष यान व सैटेलाइट छोड़े भी गए हैं, लेकिन हाल के दिनों में अंतरिक्ष कबाड़ एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. कबाड़ से दूसरे यान को काफी दिक्कत होती है. कई अभियान इन कबाड़ की वजह से असफल भी हो रहे हैं, लेकिन अब यह समस्या भविष्य में दूर हो सकती है. दरअसल, शंघाई अकैडमी ऑफ स्पेसफ्लाइट टेक्नोलॉजी ने दावा किया है कि उसने ऐसी तकनीक खोजी है जिससे अंतरिक्ष के कबाड़ को हटाने में सफलता मिली है. एक अनुमान के अनुसार, अब तक लगभग 9000 उपग्रह कक्षा में प्रक्षेपित किए जा चुके हैं, जिनमें से 5000 अब काम नहीं कर रहे हैं. नतीजतन, वे उस कक्षा में फंस गए हैं और वहां वे दूसरे उपग्रह के लिए दिक्कत पैदा कर रहे हैं.

पहली बार यूज हुई है ऐसी तकनीक

रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने हाल ही में लॉन्च किए गए लॉन्ग मार्च 2 रॉकेट को कक्षा से बाहर धकेलने के लिए 'ड्रैग सेल' का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया है. यह पहली बार था जब उन्होंने इस तकनीक को आजमाया और इसने सफलतापूर्वक सफाई की. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह समाधान काफी सस्ता होगा क्योंकि तकनीक आसानी से बनाई जा सकती है और यह लगभग सभी प्रकार के उपग्रहों पर प्रभावी होगी. वैज्ञानिकों ने बताया कि चूंकि इसमें उपयोग की जाने वाली सामग्री हल्की और लचीली होती है, इसलिए इसे अंतरिक्ष यात्रा के दौरान भविष्य में उपयोग के लिए आसानी से अंतरिक्ष यान के अंदर भी रखा जा सकता है.

कुछ हादसों से उठ रहे थे सवाल

बता दें कि इस साल की शुरुआत में  2014 में एक चीनी अंतरिक्ष रॉकेट का एक टुकड़ा चंद्रमा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसने चीन द्वारा अंतरिक्ष कबाड़ से निपटने के लिए विभिन्न देशों की बहुत आलोचना को जन्म दिया. ऐसा ही एक हादसा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के साथ भी हुआ था, लेकिन यह किसी भी तरह की टक्कर से बचने में कामयाब रहा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News