Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

World

ब्रिटेन : प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी ऋषि सुनक ने लिया इस्लामी चरमपंथ के खिलाफ कार्रवाई करने का संकल्प

04 August 2022 10:01 AM Mega Daily News
ब्रिटेन,सदस्यों,प्रधानमंत्री,चरमपंथ,पार्टी,प्रक्रिया,मतदान,उन्होंने,कंजरवेटिव,पिछले,सर्वे,प्रतिशत,इस्लामी,विदेश,लोगों,britain,prime,ministerial,candidate,rishi,sunak,vows,take,action,islamic,extremism

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी ऋषि सुनक ने बुधवार को ब्रिटेन के सबसे 'बड़े आतंकवादी खतरे' यानी इस्लामी चरमपंथ के खिलाफ कार्रवाई करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि चरमपंथ और आतंकवाद से संबंधित कानून और कड़े किए जाएंगे।

42 वर्षीय पूर्व चांसलर सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट की दौड़ में प्रतिद्वंद्वी विदेश सचिव लिज ट्रस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उन्होंने ब्रिटेन में चरमपंथ को बढ़ावा देने वाले संगठनों को बाहर निकालने और असफल रोकथाम कार्यक्रम पर फिर से ध्यान केंद्रित करने की कसम खाई।

वोट लेने के लिए कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच संपर्क अभियान के दौरान सुनक ने कहा-' प्रधानमंत्री का अपने देश और लोगों को सुरक्षित रखने के अलावा कोई महत्वपूर्ण कर्तव्य नहीं है। वह चाहे इस्लामी चरमपंथ से निपटने के प्रयासों को फिर से शुरू करना हो या फिर देश के प्रति घृणा करने वाले लोगों को जड़ से उखाड़ फेंकना हो। मैं उस कर्तव्य को पूरा करने के लिए जो कुछ भी करना होगा, वह करूंगा।' उन्होंने कहा कि ब्रिटेन स्वतंत्रता, सहिष्णुता और विविधता का प्रतीक है।

हैकिंग अलर्ट से पीएम चुनाव की प्रक्रिया में देरी

ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री पद के लिए होने वाले चुनाव की प्रक्रिया में देरी हुई है। इसकी वजह वह अलर्ट है जिसमें बताया गया कि साइबर हैकर सदस्यों के मतपत्रों को बदल सकते हैं।

नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर (NCSC) ने कहा कि उसने कंजरवेटिव पार्टी को सलाह दी कि वह सदस्यों को अपने वोट बदलने का विकल्प देने की योजना पर पुनर्विचार करे। डाक मतपत्र सोमवार से मेल किए जाने थे, लेकिन इनके अब कुछ दिनों बाद जारी होने की उम्मीद है। 11 अगस्त तक ये सदस्यों के पास पहुंचेंगे।

कंजरवेटिव पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि शुरू में योजना थी कि मतदान प्रक्रिया में सदस्यों को यह चुनने की अनुमति होगी कि वे डाक से या आनलाइन मतदान करें। यदि बाद में उनका विचार बदलता है तो वे अपने पिछले वोट को रद करने के लिए वैकल्पिक पद्धति का उपयोग करें। लेकिन सरकार के खुफिया विभाग की सलाह के बाद अब पार्टी मुख्यालय ने मतदान प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। अब एक से अधिक बार मतदान करना अपराध है। नई प्रणाली के तहत, प्रत्येक सदस्य का यूनिक कोड एक बार वोट देने के बाद निष्कि्रय कर दिया जाएगा। यानी बाद में निर्णय बदलना संभव नहीं होगा। वोटिंग की अंतिम तारीख दो सितंबर तक है। नतीजे पांच सितंबर आएंगे।

नए सर्वे में ट्रस को 38 अंकों की बढ़त

पिछले पांच दिनों में किए गए एक सर्वेक्षण में पाया गया कि प्रधानमंत्री की दौड़ में ऋषि सुनक पर विदेश सचिव लिज ट्रस की बढ़त 38 अंक हो गई है। नए सर्वे में लिज को 69 प्रतिशत और सुनक को 31 प्रतिशत वोट मिलते दिखाए गए हैं। यूगोव द्वारा 20 जुलाई को किए गए पिछले सर्वे में ट्रस को 62 और सुनक को 38 प्रतिशत वोट मिलने की बात कही गई थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News