Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 21 November 2024

World

अमेरिकी ड्रोन से मारे गए अल-जवाहिरी का शव बरामद नहीं हुआ

27 August 2022 08:22 AM Mega Daily News
अमेरिकी,जवाहिरी,तालिबान,काबुल,कार्रवाई,आतंकी,कायदा,सरगना,ड्रोन,जुलाई,लेकिन,अफगानिस्तान,मिला,अमेरिका,पुष्टि,,body,al,zawahiri,killed,us,drone,recovered

आतंकी संगठन अल कायदा का सरगना अयमान अल-जवाहिरी अमेरिकी ड्रोन हमले में जुलाई में मारा गया लेकिन अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान को उसका शव नहीं मिला। हमले के बाद अमेरिका ने भी जवाहिरी की लाश की खास फिक्र नहीं की थी और कहा था अल कायदा सरगना के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने बताया कि मौके से जवाहिरी का शव बरामद नहीं हुआ है।

व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले का था आरोपी

अमेरिका के व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले का आरोपित जवाहिरी काबुल में रह रहा था, जानकारी मिलने पर 31 जुलाई को अमेरिकी सेना ने ड्रोन हमले में उसे मार गिराया था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जवाहिरी के मारे जाने की घोषणा की थी। जबकि तालिबान ने अमेरिकी कार्रवाई पर विरोध जताया था। तालिबान प्रवक्ता ने काबुल के शेरपुर इलाके में अमेरिकी कार्रवाई की पुष्टि की है। बताया कि अफगान सरकार की एजेंसियों ने मामले की जांच की लेकिन उन्हें मौके पर जवाहिरी का शव नहीं मिला। मुजाहिद ने कहा, काबुल में अमेरिकी कार्रवाई दोहा समझौते का उल्लंघन है।

2.5 करोड़ अमेरिकी डालर का था इनाम

बिडेन ने जवाहिरी के मारे जाने के बाद कहा था कि मैंने अमेरिकी लोगों से वादा किया था कि हम अफगानिस्तान और उसके बाहर प्रभावी आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रखेंगे। हमने बस यही किया है। बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग ने सीधे जवाहिरी को पकड़ने वाली सूचना के लिए 2.5 करोड़ अमेरिकी डालर तक के इनाम की पेशकश की थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News