Mega Daily News
Breaking News

World / आतंकवाद और महंगाई से जूझ रही पाक सरकार के ल‍िए बुरी खबर, विदेशी मुद्रा भंडार हुआ सबसे कम

आतंकवाद और महंगाई से जूझ रही पाक सरकार के ल‍िए बुरी खबर, विदेशी मुद्रा भंडार हुआ सबसे कम
Mega Daily News January 07, 2023 01:11 AM IST

पड़ोसी मुल्‍क पाक‍िस्‍तान के बुरे द‍िन खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहे. आतंकवाद और महंगाई से जूझ रही पाक सरकार के ल‍िए अब एक और बुरी खबर आई है. पाक‍िस्‍तान के केंद्रीय बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार आठ साल में सबसे कम हो गया है. यह ग‍िरकर 5.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इससे देश के सामने चूक का जोखिम बढ़ गया है. पाक‍िस्‍तानी मीड‍िया की एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई. मीड‍िया र‍िपोर्ट में कहा गया क‍ि इकोनॉमी को संभालने की सरकार की कोश‍िशों के बावजूद देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है.

आठ साल का सबसे निचला स्तर

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसा स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) का विदेशी मुद्रा भंडार 30 दिसंबर 2022 को समाप्‍त हुए हफ्ते के दौरान घटकर 5.576 अरब डॉलर रह गया. यह आठ साल का सबसे निचला स्तर है. इस हफ्ते के दौरान, बाहरी कर्ज के रीपेमेंट के ल‍िए एसबीपी (SBP) के विदेशी विनिमय भंडार से 24.5 करोड़ डॉलर की निकासी हुई है. अब पाकिस्तान सरकार के समक्ष चूक का गंभीर खतरा मंडरा रहा है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ अगली किस्त जारी करने को वार्ता फिर से शुरू करने के कई प्रयास अब तक विफल रहे हैं.

तीन हफ्ते का ही आयात हो पाएगा

रिपोर्ट में कहा गया कि जनवरी 2022 में एसबीपी (SBP) का विदेशी मुद्रा भंडार 16.6 अरब डॉलर था, तब से लेकर अब तक 11 अरब डॉलर की गिरावट आई और यह 5.6 अरब डॉलर रह गया. ऐसे में पाकिस्तान सरकार के पास विदेशी कर्ज को चुकता करने के लिए मित्र देशों से कर्ज लेने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार देश के पास विदेशी मुद्रा का जो भंडार बचा है उससे महज तीन हफ्ते का आयात ही किया जा सकता है

RELATED NEWS