Mega Daily News
Breaking News

World / क्या आप इस खूबसूरत शहर में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपना बजट बढ़ा लें, नए नियम के तहत अब आपको देना होगा एंट्री पर भारी भरकम टैक्स

क्या आप इस खूबसूरत शहर में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपना बजट बढ़ा लें, नए नियम के तहत अब आपको देना होगा एंट्री पर भारी भरकम टैक्स
Mega Daily News January 06, 2023 08:51 AM IST

नए साल की शुरूआत में देश दुनिया में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. इस बीच कई अजीबोगरीब खबरें भी देखने को मिलीं. कहीं आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ी तो कहीं मौसम का भयानक कहर बरपा. बहुत से देशों ने इस साल अपने नियमों को लेकर कई बदलाव किए. एक ऐसा ही देश है इटली, जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है. इस देश ने वेनिस शहर को लेकर नियमों कुछ बदलाव किए हैं. खबर है कि वेनिस में घूमने वालों को अब टैक्स देना पड़ेगा. वेनिस घूमने वालों के लिए इटली इसी साल ये नया कानून लेकर आया है. इस नियम के अनुसार अब वेनिस जाने वालों को पहले एक रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. उसके बाद उन्हें शहर में मौजूद भीड़ के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे जो 263 रुपये से लेकर 880 रुपये तक हो सकते हैं.

क्यों लाया गया यह नियम?

वेनिस को दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. इस शहर का ज्यादातर हिस्सा पानी के ऊपर बसा हुआ है. इसके कनाल सिस्टम की वजह से यह दुनियाभर में मशहूर है. यहां एक दिन में करीब 1.20 करोड़ टूरिस्ट आते हैं जबकि पीक सीजन की बात की जाए तो इनकी संख्या बढ़कर करीब 3 करोड़ तक भी पहुंच जाती है. इतनी बड़ी संख्या में यहां टूरिस्ट आते जरूर हैं लेकिन वो रात में रुकने के बजाए दिन में ही वापस निकल जाते हैं. इसकी वजह से यहां के होटल्स को अक्सर घाटे का सामना करना पड़ता है. टूरिज्म के हिसाब से होटल्स कमाई का अच्छा जरिया बनते हैं. इसकी वजह से सरकार को फायदा होता है इसलिए इटली ने ऐसा फैसला लिया है. बता दें कि आपको फॉर्म भरते हुए ये भी बताना होगा कि आप वेनिस में दिन में रूकेंगे या रात में? अगर आप सिर्फ दिन गुजारने के इरादे से आए हैं तो आपको ज्यादा टैक्स भरना पड़ेगा.

इंफ्रास्ट्रक्चर पर पड़ता है असर

इतने ज्यादा पर्यटक आने के बाद भी वेनिस से सरकार को खास फायदा नहीं होता है. इसके अलावा वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार को ज्यादा खर्च करना पड़ता है. इसी वजह से वेनिस में घूमने के लिए अब आपको पैसे देने पड़ेंगे.

RELATED NEWS