Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 10 October 2024

World

इमरान की इस धमकी से डरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बातचीत को तैयार

14 December 2022 11:46 AM Mega Daily News
इमरान,शहबाज,उन्होंने,पाकिस्तान,बातचीत,पूर्व,अल्वी,अहंकारी,लोगों,प्रधानमंत्री,सोमवार,मतभेदों,तैयार,बढ़ाए,,afraid,imrans,threat,pakistans,prime,minister,shahbaz,sharif,ready,talks

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि वह देश के लिए पूर्व पीएम इमरान खान के साथ अपने आपसी मतभेदों को दूर करने के लिए तैयार हैं. शरीफ ने कहा, 'पाकिस्तान के लिए सौ कदम आगे बढ़ाए जा सकते हैं. सभी मतभेद दूर किए जा सकते हैं.' उन्होंने कहा कि हाल में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से  वित्त मंत्री इशाक डार ने मुलाकात की थी, जो इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी से जुड़ी है. अल्वी की डार के साथ बैठक पर वहां की मीडिया ने कहा कि यह सत्ताधारी गठबंधन की तरफ से पूर्व पीएम इमरान खान के साथ बातचीत का एक चैनल बनाने की कोशिश है. शहबाज ने कहा, 'हम देश की स्थिरता के लिए 100 कदम आगे बढ़ाएंगे. जब देश ऐसी स्थिति में हो तो हमें त्याग करना पड़ता है.' 

शहबाज शरीफ की तरफ से बातचीत का ऑफर इमरान खान की उस धमकी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने धमकी दी थी कि अगर 20 दिसंबर तक आम चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ तो पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की विधानसभा भंग कर दी जाएंगी. लेकिन बातचीत का ऑफर देते हुए शहबाज ने इमरान खान को अहंकारी और धोखेबाज बताया है. शरीफ ने कहा,  'मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि यह शख्स (इमरान खान) एक फ्रॉड है, जिसे देश के भविष्य से कोई मतलब नहीं है. इमरान खान बहुत अहंकारी शख्स है, जो सिर्फ अपने निजी हितों की परवाह करता है और वह अपने निहित स्वार्थों के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकता है.' 

उन्होंने डेली मेल की माफी के बारे में भी बात की. उन्होंने इसे पाकिस्तान के 220 मिलियन लोगों का समर्थन बताया, जिन्होंने इमरान खान और उनके साथियों की रची गई साजिश को भी विफल कर दिया. शहबाज ने यह कहकर खान का मजाक उड़ाया कि फाइनेंशियल टाइम्स अखबार में प्रकाशित एक लेख ने उन पर (खान) शौकत खानम अस्पताल के लिए एकत्र किए गए चंदे को अपनी राजनीति में खर्च करने का आरोप लगाया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News