Mega Daily News
Breaking News

World / 69 साल के पुतिन की प्रेमिका अब एक बेटी को जन्म देने जा रही है

69 साल के पुतिन की प्रेमिका अब एक बेटी को जन्म देने जा रही है
Mega Daily News July 11, 2022 09:03 AM IST

यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन फिर से पिता बनने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह अपनी जिमनास्ट प्रेमी के साथ एक और बच्चे के पिता बनने के लिए तैयार हैं. बताया जाता है कि इस कपल के पहले से ही दो बच्चे हैं. अफवाह है कि अब 69 साल के पुतिन की प्रेमिका अब एक बेटी को जन्म देने जा रही है.

काबेवा तीसरी बार है प्रेग्नेंट 

रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन की प्रेमिका अलीना काबेवा को तीसरी बार गर्भवती हैं. इस जोड़ी के पहले से ही दो बच्चे होने की अफवाह है, लेकिन अब वह अपने परिवार में  एक बेटी को जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

बेटी को देने जा रही हैं जन्म

बताया जा रहा है कि पुतिन को जब पता चला कि उनकी प्रेमिका गर्भवती है और वह एक बेटी के पिता बनने जा रहे हैं तो वह इस खबर से खुश नहीं थे. उनका मानना था कि उनके पास पहले से ही काफी बच्चे हैं और बेटियां भी हैं. बता दें कि अलीना काबेवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता जिमनास्ट हैं.

पहले से हैं दोनों के बच्चे

काबेवा के लिए कहा गया कि वह रूसी राष्ट्रपति के परिवार का हिस्सा हैं, लेकिन दोनों ने अपने संबंधों को सीक्रेट ही रखा था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि काबेवा ने मॉस्को में दो जुड़वां बेटों को जन्म देने के बाद साल 2015 में स्विट्जरलैंड के एक वीआईपी क्लिनिक में एक बेटे को जन्म दिया था.

RELATED NEWS