Mega Daily News
Breaking News

States / मौसम अपडेट: घने कोहरे से इन राज्यों में सड़क, रेल और एयर ट्रैफिक पर असर पड़ेगा

मौसम अपडेट: घने कोहरे से इन राज्यों में सड़क, रेल और एयर ट्रैफिक पर असर पड़ेगा
Mega Daily News January 11, 2023 09:08 AM IST

दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को अगले चार दिनों तक शीतलहर (Cold Wave) से राहत रहेगी. हालांकि, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 11 जनवरी यानी आज से घने से बहुत घना कोहरा हो सकता है. इसके चलते सड़क, रेल और एयर ट्रैफिक पर खासा असर पड़ेगा. वहीं, राजधानी दिल्ली में गुरुवार को बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक ईरान-पाकिस्तान के रास्ते एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में पहुंच चुका है. इसके चलते लोगों को शीत लहर से फिलहाल राहत मिल गई है. 

दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को हो सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले चार दिनों तक दिल्ली (Delhi NCR Weather Update) समेत उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर से राहत रहेगी. लेकिन पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आज से लेकर 3-4 दिनों तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे मौसम में ठिठुरन बढ़ सकती है, हालांकि इस स्थिति को शीत लहर की स्थिति नहीं कहा जा सकता. 

4 साल में घने कोहरे का सबसे लंबा दौर

IMD के सीनियर साइंटिस्ट आर के जेनामणि ने कहा कि पिछले 4 साल में दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने इस साल सबसे लंबा घने कोहरे का दौर देखा है. इस बार लगातार 50 घंटे तक चले घने कोहरे ने लोगों को परेशान किया. इससे पहले वर्ष 2019 में ऐसा हुआ था. यही नहीं, पिछले 10 साल में ऐसा भी पहली बार हुआ कि लगातार 7 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. जबकि 6 जनवरी को तो यह तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. 

रात और दिन के तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ आने की वजह से आज दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी (Weather Forecast) रहेगी. शीत लहर की स्थिति नहीं है. दिल्ली में कोहरा कम हो गया है लेकिन बिहार, यूपी, पंजाब, हरियाणा में कोहरा ज्यादा है. बिहार में घने कोहरे और शीत लहर को देखते हुए अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में पारा 10 डिग्री से कम बना हुआ है. बर्फीली हवाओं के चलते लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है. 

पहाड़ी इलाकों में हो सकती है बर्फबारी

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान, असम, त्रिपुरा, मेघालय के अनेक इलाकों में आज घना कोहरा (Weather Update) छाया रह सकता है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम के कुछ इलाकों में आज और कल बर्फबारी होने की संभावना है.

RELATED NEWS