Mega Daily News
Breaking News

States / Indian Railways: अब से इन रेलवे स्‍टेशनों पर आपको मिलेगा निजी स्टाफ

Indian Railways: अब से  इन रेलवे स्‍टेशनों पर आपको मिलेगा निजी स्टाफ
Mega Daily News August 02, 2022 05:58 PM IST

आप ट्रेन पकड़ने जा रहे हैं या फिर किसी ट्रेन के बारे में पूछताछ करनी है तो आपकी सेवा के लिए वहां सरकारी की बजाए कोई निजी कर्मचारी मौजूद मिल सकता है।

एक अगस्‍त से गोरखपुर जंक्‍शन समेत लखनऊ मंडल (Lucknow division including Gorakhpur Junction) के 9 रेलवे स्‍टेशनों (railway stations)पर निजी कर्मचारियों की नियुक्ति होने जा रही है। इसके अलावा अनाउंसमेंट सिस्टम, डिस्प्ले बोर्ड, कोच गाइडेंस और क्लॉक रूम (अमानती सामान घर) की जिम्मेदारी भी निजी कर्मचारी सम्‍भालेंगे। 

आउटसोर्स कंपनी(outsource company) के जरिए तैनात किए जाने वाले निजी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) में इसकी शुरुआत लखनऊ मंडल से हो रही है। पहले चरण में गोरखपुर और लखनऊ जंक्शन (Gorakhpur and Lucknow Junction) समेत नौ स्टेशनों पर निजी कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।nफिलहाल रेलवे प्रशासन(Railway Administration) ने काउंटरों और कर्मचारियों की व्यवस्था के लिए निजी कंपनी को नामित कर दिया है।

अब आउटसोर्स कंपनी के जरिए पहली अगस्त से प्रमुख नौ स्टेशनों पर लगेज और पूछताछ केन्द्र पर निजी कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। शुरुआत में एक स्टेशन पर 12 से 15 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।

अभी तक इन कार्यस्थलों पर रेलकर्मी ही तैनात हैं। लेकिन लगातार पद सरेंडर किए जाने और खर्चों में कटौती के क्रम में एनई रेलवे प्रशासन स्टेशन के परिचालन व कुछ संबंधित महत्वपूर्ण पदों को छोड़कर साफ-सफाई से लगायत कई प्रमुख कार्यों को आउटसोर्स से कराने लगा है। बताया जा रहा है कि आउटसोर्सिंग से रेलवे के खर्चों में कमी आई है। 

इन स्टेशनों पर तैनात होंगे निजी कर्मी(Private personnel will be posted at these stations)

  • गोरखपुर जंक्शन
  • लखनऊ जंक्शन
  • बादशाहनगर
  • ऐशबाग
  • सीतापुर
  • मनकापुर
  • गोंडा जंक्शन
  • बस्ती 
  • खलीलाबाद 

RELATED NEWS