Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Friday, 11 October 2024

Political News

भारत सरकार सोई हुई है और चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, राहुल गांधी का आरोप

17 December 2022 11:45 AM Mega Daily News
गांधी,राहुल,सरकार,भारतीय,तैयारी,उन्होंने,सैनिकों,युद्ध,निशाना,कलिता,चाहिए,कांग्रेस,कोशिश,क्षेत्रों,केंद्र,rahul,gandhis,allegation,indian,government,asleep,side,china,preparing,wa,war,alleges,gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि सरकार सोई हुई है और इस खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है. गांधी द्वारा सरकार पर निशाना साधे जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कांग्रेस नेता पर देश में भ्रम फैलाने और सैनिकों का मनोबल गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया. भाजपा ने कहा कि यह जवाहरलाल नेहरू का 1962 का भारत नहीं है. गांधी की ओर से यह आलोचना ऐसे समय की गई जब आज दिन में पहले थलसेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलिता ने कहा कि देश की उत्तरी सीमा से सटे सीमा क्षेत्रों में स्थिरता है और वहां भारतीय सशस्त्र बलों का मजबूत नियंत्रण है. उन्होंने कहा है कि हम सभी परिस्थितियों और आकस्मिक चीजों से निपटने के लिए तैयार हैं.

संवाददाता सम्मेलन राहुल गांधी ने दिया बयान

गांधी ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के 100 दिन पूरे होने पर जयपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर भी निशाना साधा और कहा कि वह टिप्पणियां करते रहते हैं लेकिन उन्हें अपनी समझ को गहरा करने की जरूरत है. गांधी ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि पत्रकार उनसे सचिन पायलट और अशोक गहलोत से लेकर हर चीज के बारे में पूछेंगे लेकिन चीन पर एक सवाल नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि चीन के खतरे को लेकर मैं स्पष्ट हूं और मैं इसको लेकर दो-तीन साल से कह रहा हूं लेकिन केंद्र सरकार उसको छिपाने की कोशिश कर रही है. सरकार उसको नजरअंदाज कर रही है मगर उस खतरे को न तो छुपाया जा सकता है और न ही उसकी अनदेखी की जा सकती है. राहुल गांधी का इशारा अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ हुई झड़प की ओर था.

राहुल गांधी ने लगाया ये आरोप 

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चीन, भारत की सीमा पर युद्ध की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी तैयारी चल रही है, उनका (चीन) लद्दाख की तरफ और अरुणाचल की तरफ पूरी आफेंसिव प्रिपेरेशन (युद्ध की तैयारी) चल रही है. हिन्दुस्तान की सरकार सोई हुई है. उन्होंने कहा कि बात को हिन्दुस्तान की सरकार सुनना नहीं चाहती है. मगर उनकी (चीन) तैयारी चल रही है, तैयारी युद्ध की है, तैयारी कोई घुसपैठ की नहीं है, तैयारी युद्ध की है. राहुल ने आगे कहा कि अगर कोई भी इन बातों को समझता है. अगर आप उनके हथियारों का पैटर्न (स्वरूप) देख लें. वो क्या कर रहे हैं, वहां पर. वे युद्ध की तैयारी कर रहे हैं और हमारी सरकार उस बात को छुपाती है और उस बात को शायद स्वीकार नहीं कर पा रही है.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

इस मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह हो क्यों रहा है, क्योंकि हिन्दुस्तान की सरकार 'इवेंट बेस्ड' काम करती है. हिन्दुस्तान की सरकार स्ट्रेजेकली (रणनीतिक रूप से) काम नहीं करती. 'इवेंट बेस्ड' (कार्यक्रम आधारित) काम करती है. वे केंद्र सरकार वाले सोचते हैं कि भैया यहां पर एक इवेंट (कार्यक्रम) करो. यहां पर एक और इवेंट करो, मगर जब अंतरराष्ट्रीय संबंधों की बात होती है. जियो स्ट्रेटेजी (भू-रणनीति) की बात होती है, वहां पर इवेंट काम नहीं करता है. वहां पर शक्ति काम करती है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने तीन-चार बार बोला है. सावधान रहना चाहिए. जो हो रहा है, उसको समझना चाहिए. उनकी ओर से बयानबाजी होती रहती है. मैं देखता हूं विदेश मंत्री बोलते रहते हैं. मगर शायद उनको अपनी समझ गहरी करनी चाहिए.

अमित मालवीय ने दिया जवाब

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि गांधी को छोड़कर हर गर्वित भारतीय ने भारतीय सैनिकों द्वारा चीनी सैनिकों की पिटाई करने वाले वीडियो देखे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारतीय सैनिकों की वीरता पर संदेह करना जारी रखे हुए हैं क्योंकि उन्होंने चीनियों के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, उनके परिवार ने चीनी आतिथ्य का आनंद लिया है और आरजी (राजीव गांधी) फाउंडेशन ने धन प्राप्त किया है. भाजपा प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि चीन के साथ निकटता होनी चाहिए. अब उनकी इतनी नजदीकियां बढ़ गई हैं कि उन्हें पता है कि चीन क्या करेगा. उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने देश में भ्रम फैलाने और भारतीय सैनिकों का मनोबल गिराने के लिए भारतीय सुरक्षा और सीमावर्ती क्षेत्रों के बारे में टिप्पणी की है. यह उनके परनाना नेहरू का भारत नहीं है जिन्होंने चीन के हाथों 37,000 वर्ग किलोमीटर जमीन गंवा दी थी. राठौर ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह मोदी का भारत है, यह नया भारत है. अब अगर कोई देश के खिलाफ आंख उठाता है, तो उसे करारा जवाब मिलता है. राठौर ने कहा कि गांधी को खुद को 'फिर से लॉन्च' करने के प्रयास में राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. 

जनरल आर पी कलिता ने दिया बड़ा बयान

थलसेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलिता ने शुक्रवार को कहा कि देश की उत्तरी सीमा से सटे सीमा क्षेत्रों में स्थिरता है और वहां भारतीय सशस्त्र बलों का मजबूत नियंत्रण है. अरुणाचल प्रदेश में तवांग शहर के उत्तर-पूर्व में स्थित सीमावर्ती क्षेत्र यांगत्से में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के एक सप्ताह बाद कलिता ने यह बात कही. इस क्षेत्र पर चीन की सेना ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) ने 1962 में भी हमला किया था. कलिता ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर विभिन्न बिंदुओं को लेकर दोनों देशों की सेनाओं की अलग-अलग अवधारणाएं हैं और इनमें से आठ क्षेत्रों की दोनों पक्षों ने पहचान की है. उन्होंने कहा कि पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में इनमें से एक क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की जिसका भारतीय बलों ने बहुत मजबूती से जवाब दिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News