Mega Daily News
Breaking News

Political News / होली: जब ढोलक की थाप पर अटल बिहारी वाजपेयी के साथ थिरके थे मोदी, दोनों नेताओं ने खूब उड़ाया था रंग गुलाल

होली: जब ढोलक की थाप पर अटल बिहारी वाजपेयी के साथ थिरके थे मोदी, दोनों नेताओं ने खूब उड़ाया था रंग गुलाल
Mega Daily News March 07, 2023 10:44 AM IST

होली (Holi 2023) के रंगों से भारतीय राजनीति का गलियारा भी अछूता नहीं रहा। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से लेकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) तक अलग-अलग अंदाज में होली मनाते रहे हैं। जहां लालू यादव को कुर्ता-फाड़ होली खेलते देखा जा चुका है। वहीं प्रधानमंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी पीएम आवास में ही होली का मज़मा जमाते थे। एक मौका ऐसा भी आया था, जब अटल बिहारी वाजपेयी के निवास स्थान पर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी जमकर होली मनाई थी।

1999 की होली

साल 2014 में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने पर्सनल ब्लॉग पर उनके साथ बिताए समय को याद किया था। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में एक तस्वीर होली की थी। तस्वीर में नरेंद्र मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों का चेहरा गुलाल से रंगा हुआ दिख रहा है। बगल में एक व्यक्ति ढोलक पर थाप देता मालूम पड़ रहा है।

यह तस्वीर साल 1999 की है। तब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे और नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री भी नहीं बने थे। 9 मार्च, 1999 को अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया था।

आयोजन में जमकर रंग-गुलाल उड़ाए गए थे। कुछ लोग मदमस्त होकर ढोल मजीरे बज रहे थे, जिसकी धुन पर पहले तो अटल बिहारी वाजपेयी अकेले थिरकते रहे। लेकिन थोड़ी देर में उनका साथ देने के लिए नरेंद्र मोदी और विजय गोयल भी आ गए। तस्वीर में देखा जा सकता है कि सब ने मिलकर खूब झूमे थे।

RELATED NEWS