Mega Daily News
Breaking News

India / 'जीरो स्क्रैप मिशन' के तहत उत्तर मध्य रेलवे ने इस तरह 200 करोड़ रुपये की कमाई की

'जीरो स्क्रैप मिशन' के तहत उत्तर मध्य रेलवे ने इस तरह 200 करोड़ रुपये की कमाई की
Mega Daily News January 13, 2023 11:46 PM IST

रेलवे की कमाई में हर दिन बंपर इजाफा हो रहा है. उत्तर मध्य रेलवे ने कबाड़ बेचकर करोड़ों की कमाई कर ली है. बता दें रेलवे ने 12 जनवरी तक ही 200.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 19095 मीट्रिक टन रेल की पटरी, 17772 मीट्रिक टन बेकार पड़ा लोहा बेचकर पूरे साल का लक्ष्य हासिल किया.

कबाड़ बेचकर की करोड़ों की कमाई

आपको बता दें 'जीरो स्क्रैप मिशन' के तहत उत्तर मध्य रेलवे ने 12 जनवरी 2023 तक, कबाड़ बेचकर कुल 200.83 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल कर लिया है. इसके साथ ही उत्तर मध्य रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित 200 करोड़ रुपये के स्क्रैप बिक्री लक्ष्य को पार कर लिया है.

पिछले साल के मुकाबले 14.5 फीसदी का हुआ इजाफा

रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर मध्य रेलवे ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान कुल 171 करोड़ रुपये के स्क्रैप की बिक्री की थी. इस लिहाज से पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस साल उत्तर मध्य रेलवे ने स्क्रैप से होने वाली कमाई में 14.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.

जीरो स्क्रैप मिशन अभियान चलाया जा रहा

जानकारी के मुताबिक, इन दिनों उत्तर मध्य रेलवे जोन के जनरल मैनेजर सतीश कुमार के नेतृत्व और दिशा निर्देशन में इस काम को किया जा रहा है. जीरो स्क्रैप मिशन के तहत स्क्रैप का निपटान अभियान चलाया जा रहा है. 

कारखानों में पड़े बेकार स्क्रैप को बेचा जा रहा

बता दें सभी मंडलों और कारखानों में पड़े बेकार स्क्रैप आइटम को इकट्ठा कर बेचा जा रहा है और बड़े स्तर पर राजस्व की प्राप्ति की जा रही है. खास बात ये है कि रेलवे को स्क्रैप की बिक्री से सिर्फ कमाई ही नहीं होती बल्कि वर्क स्टेशन और पर्यावरण को भी साफ-सुथरा रखने में मदद मिलती है.

रेलवे ने जारी किया आंकड़ा

रेलवे के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में ही 12 जनवरी तक करीब 19095 मीट्रिक टन रेल की पटरी, 17772 मीट्रिक टन वर्कशॉप का अनुपयोगी लोहा और 415 मीट्रिक टन नॉन-फेरस स्क्रैप के साथ 231 मालगाड़ी डिब्बे, 14 पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे और 4 इंजन की ई-नीलामी की गई, जिससे उत्तर मध्य रेलवे को 200.83 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ है.

RELATED NEWS