Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Wednesday, 18 December 2024

Madhya Pradesh

चिटफंड कंपनी बनाकर चलाई ठगी की स्कीम, करोड़ो रुपये हड़पे

14 May 2022 09:37 AM Mega Daily News
कंपनी,द्वारा,पुलिस,धोखाधडी,आयुक्त,निरीक्षक,पलासिया,बिलियन,सुशील,भाटिया,राहुल,गुप्ता,प्रलोभन,निवेश,कार्यवाही,,scheme,cheating,making,chit,fund,company,money,trapped,people,started,creating,grabbed,crores,rupees,run

इंदौर : शहर मे बड़ रहे चिटफण्ड कंपनी संबंधी धोखाधडी के आरोपीयो के विरुद्द विधि संगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतू  पुलिस आयुक्त  हरिनारायणचारी मिश्र , पुलिस अपर आयुक्त महानिरीक्षक मनीष कपुरिया द्वारा, इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस उप आयुक्त जोन 3 धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (जोन-3) राजेश सिंह रघुवंशी व सहायक पुलिस आयुक्त  संयोगितागंज अरविंद सिंह तोमर द्वारा थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस को प्रभावी कार्यवाही हेतु  निर्देशित किया गया था। 

7 बिलियन कंपनी के संचालक सुशील भाटिया एवं उसके साथी राहुल गुप्ता द्वारा लोगो को माइक्रो फायनेन्स कंपनी मे पैसा लगाने हेतु प्रलोभन दिया जाकर  लोगो से पैसा लगाने हेतु लालच दिया जाता था । कंपनी बनाकर ठगी कर धोखाधडी करने की शुरूआत टिक-टोक जैसी डिंगडाँग विडियो अपलोड की एप्लीकेशन विकसित की है जिसमे पेड प्लान लेकर कस्टमर द्वारा विडियो अपलोड करने पर उनको कंपनी की तरफ से रूपये मिलेंगे जिसके प्रमोशन के लिए अभी रूपयो की जरूरत् है जो आपके द्वारा कंपनी में रूपये जमा करने पर जमा की गयी राशि का 10 माह तक हर महिने 15% रिटर्न कंपनी की तरफ से आपको मिलेगा इस प्रकार 10 महिने मे मूलधन सहित 15% ब्याज सहित राशि देने का प्रलोभन दिया जाता था प्रलोभन मे आकर भोले भाले लोग अपना पैसा निवेश करने लगे ।  बाद आरोपीगणो द्वारा डिंग डोंग एप्लीकेशन बंद कर उसकी जगह PAYZIN एवं PAYZOUT नाम से नई सहायक कंपनी लांच कर PAYZIN मे ग्राहको को उनके कंपनी मे इन्वेस्टमेंट  पर जमा किये गये रूपयो पर 10% से 15% रिटर्न दिया  जाने का लालच देकर एवं PAYZOUT मे ग्राहको को 20 % से 35 % पर माइक्रो-लोन दिया जाता था । जब निवेशकर्ताओ कि निवेश किये पैसो मे से कुछ पैसा वापस मिलता तो कंपनी के मालिक सुशील भाटिया व मैनेजर राहुल गुप्ता लोगो को औऱ ज्यादा रूपया निवेश करने का प्रलोभन देकर धोखाधडी करने लगे । फरियादी दीपेश पिता मुरारीलाल तिवारी निवासी-140 मंगलमूर्ती कृष्णाजी नगर थाना खजराना इन्दौर (म.प्र.) द्वारा कि गई शिकायत पर  7 बिलियन नेटवर्क कंपनी  के 1. सुशील पिता दीपचंद भाटिया उम्र 35 साल निवासी-56 आलोक नगर विमल श्री आशियाना कनाङिया रोङ इन्दौर(म.प्र.) 2. अन्य अनावेदक 7 बिलियन नेटवर्क कंपनी के मैनेजर राहुल उर्फ रामप्रकाश पिता शिवराम गुप्ता निवासी-52-ए अल्कापुरी थाना माधव नगर उज्जैन व अन्य कर्मचारियो के विरूद्ध धारा 420,409 भा.द.वि. का अपराध कायम किया गया है । 

उक्त धोखाधडी की घटना को गम्भिरता से लेते हुऐ  थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजयसिंह बैस ने उक्त प्रकरण मे उप निरीक्षक दीपसिंह परमार को लगाया गया  ।

पुलिस द्वारा तत्परता से धोखाधडी करने वाले मुख्य दो आरोपीगण 1. सुशील पिता दीपचंद भाटिया उम्र 35 साल निवासी-56 आलोक नगर विमल श्री आशियाना कनाङिया रोङ इन्दौर (म.प्र.) 2. 7 बिलियन नेटवर्क कंपनी के मैनेजर राहुल उर्फ रामप्रकाश पिता शिवराम गुप्ता निवासी-52-ए अल्कापुरी थाना माधव नगर उज्जैन को को 24 घण्टे के भीतर  गिरफ्तार किया गया साथ ही ऐसे और निवेशको के बारे मे जानकारी जुटाई जा रही है जो इनके द्वारा चिटफण्ड कंपनी मे निवेश के नाम पर ठगे गये है । अभी तक की जांच मे लाखो रूपयो की धाखाधडी होने का पता चला है

उक्त कार्यवाही मे थाना पलासिया की टीम मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिह बैस , उप निरीक्षक दीपसिंह परमार की सराहनीय भूमिका रही ।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News