मध्य प्रदेश के धार में प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी करते हुए भीड़ के द्वारा प्रेमी को जमकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. अब बता दे कि भीड़ के द्वारा लड़के कोला तू उसे से मारा जा रहा है और वीडियो में दिखाया गया है कि लड़के को इतना मारा गया है कि उसके कपड़े फट गए हैं.
इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसके बाद से पुलिस हरकत में आ गई है. इस वीडियो में कुछ लोग कह रहे हैं कि इनका वीडियो बनाओ और वायरल कर दो तब इनके समझ में आएगा.
वीडियो वायरल होने के बाद 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और थाने लेकर गए हैं. वहीं दूसरी तरफ युवक ने भी कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. 19 साल की लड़की 28 मार्च को एकाएक गायब हो गई थी उसके बाद जब तलाश किया गया तो पता चला कि संजय जी घर से गायब है. 3 अप्रैल को जब दोनों घर लौटे तो पिता उसे थाने ले कर गए और अपने बयान दर्ज करवाएं.
ज्योति के द्वारा अपने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जाहिर की गई थी उसके बाद घर वालों को काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी लड़की वाली थी इसी कारण से पुलिस ने लड़की के साथ उसे भेज दिया.
गांव के लोगों का कहना है कि संजय ने इसके पहले भी प्रेम विवाह किया वह पहली लड़की को भगाकर ले गया था. फिर अपने ही गांव की लड़की को भगाकर ले गया है और लड़की की जिंदगी खराब कर रहा है.